14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव : प्रचार थमा, कल डाले जायेंगे वोट

फुलवारीशरीफ : बुधवार की शाम शाम चौथे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर थम गया. अब प्रत्याशी घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर सकेंगे . बुधवार की शाम चुनाव प्रचार का समय समाप्त हो जाने के बाद भी प्रचार कर रहे नोइसा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी अकिला खातून का बैनर लगा टाटा सूमो […]

फुलवारीशरीफ : बुधवार की शाम शाम चौथे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर थम गया. अब प्रत्याशी घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर सकेंगे . बुधवार की शाम चुनाव प्रचार का समय समाप्त हो जाने के बाद भी प्रचार कर रहे नोइसा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी अकिला खातून का बैनर लगा टाटा सूमो वाहन को फ्लैग मार्च कर रहे जवानों ने पकड़ लिया .
प्रशासन ने प्रत्याशी के वाहन को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की गयी है. निर्वाचन अधिकारी सह बीडीओ शमशेर मलिक ने बुधवार को कंट्रोल रूम हाइ स्कूल , फुलवारीशरीफ में बताया की सरकार ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए कमर कस ली है .
मतदाताओ में विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से देर शाम तक फ्लैग मार्च किया गया . फुलवारी प्रखंड को 24 सेक्टरों में बांटा गया है और सेक्टर 51 दंडाधिकारी के साथ 4 सशस्त्र पुलिस बल के जवान तैनात होंगे. इसके अलावा 243 बूथों पर पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जायेगी .
नौबतपुर. प्रखंड के सभी पंचायतों में बुधवार को चुनाव प्रचार थम गया. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ायीं. प्रत्याशियों ने अपने-अपने समर्थकों के साथ बाइक जुलूस निकाल कर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.
वहीं स्थानीय प्रखंड की चिरौरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी राजीव कुमार उर्फ बब्लू द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए मुरगा बांटने की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और गोपालपुर गांव जाकर एक वैन और उसके चालक को पकड़ा. मुखिया प्रत्याशी राजीव कुमार पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी वर्षा तरवे ने थाने में दर्ज कराया है. इस संदर्भ में मुखिया प्रत्याशी राजीव कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मेरे विरोधियों द्वारा मुझे फंसाने की साजिश रची गयी है. पुलिस को झूठी सूचना दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें