10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब हर 15 दिन बाद ट्रैफिक जवानों का होगा ‘तबादला’

लॉटरी सिस्टम से की जायेगी तैनाती मिल रही कई शिकायतों के बाद एसएसपी ने उठाया कदम पटना : एसएसपी मनु महाराज ने बुधवार को शहर के 700 ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तैनाती इधर-से-उधर कर दी है. यह तैनाती लॉटरी के आधार पर की गयी है. यह व्यवस्था इसलिए की गयी है, क्योंकि एसएसपी को […]

लॉटरी सिस्टम से की जायेगी तैनाती
मिल रही कई शिकायतों के बाद एसएसपी ने उठाया कदम
पटना : एसएसपी मनु महाराज ने बुधवार को शहर के 700 ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तैनाती इधर-से-उधर कर दी है. यह तैनाती लॉटरी के आधार पर की गयी है. यह व्यवस्था इसलिए की गयी है, क्योंकि एसएसपी को इस बात की जानकारी मिल रही थी कि पैसे की उगाही के लिए जवानों के बीच ऐसे स्थल पर ड्यूटी करने की होड़ लगी रहती है, जहां पैसे की उगाही की आशंका बनी रही.
इसके अलावा एक ही जगह पर कई दिनों से ड्यूटी करने के कारण उन लोगों ने उधर से गुजरने वाले वाहनों से सेटिंग भी कर लिया है और नियमों की अवहेलना कर वाहनों को आने-जाने की इजाजत तक दे रहे हैं. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि 15 दिनों के बाद फिर से लॉटरी सिस्टम के तहत सभी जवानों की तैनाती की जायेगी. यह प्रक्रिया अब लगातार चलेगी.
ऐसे हुई तैनाती : बताया जाता है कि 700 जवानों के नाम व सिपाही संख्या लिख कर एक जगह मिलाया गया और उसमें से एक-एक परची निकाली गयी और फिर उनके नाम व सिपाही संख्या को देख कर कंप्यूटर में अंकित किया गया और उनके तैनाती स्थल की जानकारी डाली गयी. किस जवान की कहां तैनाती की गयी, इससे संबंधित सूची यातायात एसपी कार्यालय को भेज दी गयी और गुरुवार को नये तैनाती स्थल पर ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया. साथ ही एसएसपी ने ट्रैफिक एसपी को इस बात का निर्देश दिया है कि वे खुद इस बात का निरीक्षण करें कि सभी अपने-अपने नये तैनाती स्थल पर ड्यूटी कर रहे हैं या नहीं?
जवानों को एसएसपी ने दिये दिशा-निर्देश :यातायात पुलिस के जवानों को बुधवार को गांधी मैदान में बुलाया गया था. जहां एसएसपी ने जवानों को बताया कि वे मेहनत से अपनी ड्यूटी करें और किसी प्रकार की जरूरत या समस्या हो तो उन्हें वे बता सकते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि गरमी में तेज धूप से बचने के लिए छाता का इंतजाम किया गया है और तैनाती स्थल पर पानी की व्यवस्था भी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें