Advertisement
दस दिनों में वार्ड कार्यालय को लेकर चिह्नित करें स्थान
पटना : नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में वार्ड कार्यालय खोले जाने हैं. इस प्रस्ताव को स्थायी समिति ने स्वीकृति दे दी है. बुधवार को नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि दस दिनों के भीतर वार्ड कार्यालय के लिए स्थल चयनित कर सूची उपलब्ध […]
पटना : नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में वार्ड कार्यालय खोले जाने हैं. इस प्रस्ताव को स्थायी समिति ने स्वीकृति दे दी है. बुधवार को नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि दस दिनों के भीतर वार्ड कार्यालय के लिए स्थल चयनित कर सूची उपलब्ध करायी जाये, ताकि वार्ड स्तर पर ही होल्डिंग टैक्स जमा करने की सुविधा उपलब्ध करायी जा सके.
वार्ड कार्यालय में एक कंप्यूटर के साथ-साथ एक ऑपरेटर की तैनाती की जायेगी. कर संग्राहकों की भी प्रतिनियुक्ति की जायेगी, ताकि शत प्रतिशत भवनों व खाली भूखंड का प्रोपर्टी टैक्स रिटर्न भरा जा सके और होल्डिंग टैक्स की वसूली की जा सके. साथ ही जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के ऑनलाइन आवेदन के साथ-साथ शिकायत भी दर्ज करायी जा सकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement