मासूम की हत्या पर भी नीतीश मौन : नंदकिशोर

पटना : वरिष्ठ भाजपा नेता व लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने कहा कि बिहार में नालंदा जिले के एक मासूम की हत्या से महागंठबंधन का असली चेहरा सामने आ गया है. 1990 के दशक की तरह ही रंगदारी के लिए मासूमों का अपहरण और हत्या का काला अध्याय फिर लिखा जाने लगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 7:09 AM
पटना : वरिष्ठ भाजपा नेता व लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने कहा कि बिहार में नालंदा जिले के एक मासूम की हत्या से महागंठबंधन का असली चेहरा सामने आ गया है. 1990 के दशक की तरह ही रंगदारी के लिए मासूमों का अपहरण और हत्या का काला अध्याय फिर लिखा जाने लगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के तख्त के लिए महागंठबंधन की डोर को थामे हुए हैं. राजनीतिक स्वार्थपूर्ति के लिए बिहार में अपराधियों के तांडव पर भी मौन साधे बैठे हैं.
नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के एकंगरसराय के 14 वर्षीय मासूम ऋतिक की हत्या के बाद भी क्या सरकार बिहार में कानून का राज के नगाड़े बजायेगी. शासन–प्रशासन ढोल पीटने के बजाय एक्शन में होता तो एकंगरसराय से अपहृत स्कूली छात्र ऋतिक को बचाया जा सकता था. पुलिस ने मंगलवार की सुबह इस मामले में एक गिरफ्तारी भी की. पर पुलिस की लापरवाही से गिरफ्तार शख्स फरार हो गया. यादव ने कहा कि ऋतिक की निर्मम हत्या ने पूर्ववर्ती सरकार के काल में हुए गोलू कांड की यादें ताजा कर दी हैं.

Next Article

Exit mobile version