विकास को देंगे नया आयाम : तेजस्वी
पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार की जो जिम्मेदारी मिली है, उसे विकास के जरिये आगे बढ़ना है. वे शिक्षा सह आइटी मंत्री अशोक चौधरी के पिता व पूर्व मंत्री महावीर चौधरी की दूसरी पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में भाग ले रहे थे. रवींद्र भवन में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा […]
पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार की जो जिम्मेदारी मिली है, उसे विकास के जरिये आगे बढ़ना है. वे शिक्षा सह आइटी मंत्री अशोक चौधरी के पिता व पूर्व मंत्री महावीर चौधरी की दूसरी पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में भाग ले रहे थे. रवींद्र भवन में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि अशोक चौधरी और उन्हें उनलोगों के पिता ने मुकाम पर पहुंचाया है.
उन्हें खुशी तभी मिलेगी जब हम उनसे ज्यादा काम करेंगे. तेजस्वी यादव ने महावीर चौधरी के विचारों व उद्देश्यों को आगे बढ़ाने की भी बात कही. इस मौके पर विधानसभा के उपनेता श्याम रजक ने कहा कि महावीर चौधरी का दलितों के प्रति ज्वाला और अभिलाषा थी. वह सभी समाज व वर्गों के नेता थे. हमें उनके विचारों व संकल्पों पर चलने की जरूरत है. वहीं, मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने महावीर चौधरी से बिताये गये पलों का जिक्र किया. समारोह में मंत्री अब्दुल जलील मस्तान, विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर, नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव छोटू सिंह, राज्य खाद्य आयोग के सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा समेत महागंठबंधन के नेता मौजूद थे.
माता-पिता ही होते हैं असली भगवान पूर्व मंत्री स्व. महावीर चौधरी के पुत्र व शिक्षा सह आइटी मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि माता-पिता ही असली भगवान होते हैं. सीवान के जिलाधिकारी महेंद्र कुमार की मां सुमित्रा देवी और मुंगेर के एसपी आशीष भारती के पिता अनिल कुमार को विपरित परिस्थितियों से लड़कर अपने बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए सम्मानित किया गया. उन्हें महावीर चौधरी स्मृति संस्थान की ओर से यह सम्मान दिया गया. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने उन्हें सम्मान दिया.