24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा MP की बहन दहेज प्रताड़ना का शिकार, स्पीड पोस्ट कर लगायी मदद की गुहार

मुजफ्फरपुर : तमाम कानूनों के बावजूद दहेज दानवों का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आम बेटियां तो दहेज प्रताड़ना का शिकार हो रही रही हैं. जनप्रतिनिधियों की बहन-बेटी भी महफूज नहीं हैं. पूर्व सांसद महेंद्र सहनी और राज्यसभा सांसद अनिल सहनी की बहन सुनीता कुमारी को उसके पति प्रवीर व ससुरालवालों ने […]

मुजफ्फरपुर : तमाम कानूनों के बावजूद दहेज दानवों का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आम बेटियां तो दहेज प्रताड़ना का शिकार हो रही रही हैं. जनप्रतिनिधियों की बहन-बेटी भी महफूज नहीं हैं. पूर्व सांसद महेंद्र सहनी और राज्यसभा सांसद अनिल सहनी की बहन सुनीता कुमारी को उसके पति प्रवीर व ससुरालवालों ने दहेज की रकम देने से इनकार करने पर उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. पीड़ित सुनीता ने स्पीड पोस्ट से पूरे मामले का आवेदन महिला थाना पुलिस को भेजा है. पुलिस आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

70 लाख की जमीन ले चुके हैं दहेज में

सुनीता ने पति प्रवीर व ससुराल वालों की दहेज की डिमांड की जानकारी अपनी मां को दी. उन्होंने इसे पूरा करने से इनकार कर दिया. लेकिन बाद में पारिवारिक सदस्यों के बीच बचाव के बाद उन्होंने सुनीता के नाम से शहर के वार्ड नंबर 1 में अवस्थित सरस्वती नगर में दो कट्ठा जमीन की रजिस्ट्री कर दी. इस जमीन की कीमत करीब 70 लाख रुपये बतायी जाती है. इसके बाद सुनीता ने प्रवीर को जमीन रजिस्ट्री कराने की जानकारी देते हुए बेटी को ससुराल ले जाने की बात कही.

5 कट्ठा जमीन और 25 लाख रुपये की मांग

70 लाख की जमीन रजिस्ट्री के बाद भी सुनीता का पति उसे घर ले जाने को तैयार नहीं हुआ. उसका कहना है कि उसे पांच कट्ठा जमीन और 25 लाख रुपये नकद चाहिए. अंत में सुनीता अपने ससुराल पहुंची लेकिन उसे देखते ही ससुराल के लोग उससे मारपीट करने लगे. ससुराल वालों ने प्रवीर की दूसरी शादी की बात कहकर उसे घर से निकल जाने को कहा. सुनीता वहां से नहीं गयी. सुनीता के मुताबिक उसे रोजाना मारपीट कर प्रताड़ित किया जा रही है. साथ ही खाना पानी भी बंद कर दिया गया है.

तीन साल पहले हुई थी शादी

सांसद महेंद्र सहनी की पुत्री सुनीता की शादी तीन साल पहले 2013 को बोचहां थाना के सलहा निवासी प्रवीर कुमार के साथ हुई थी. शादी में महेंद्र सहनी व उनके पुत्र सासंद अनिल सहनी ने करीब दस लाख के सौगात दिये थे. एक महीने तक सबकुछ ठीकठाक रहा. उसके बाद उसके पिता ससुर रामेश्वर सहनी, सास सुषमा देवी और देवर रंजीत सहनी और उत्तम कुमार ने नर्सिंग होम खोलने के लिए 25 लाख रुपये और पांच कट्ठा जमीन की मांग कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें