बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण की तैयारी पूरी, कल डाले जायेंगे वोट
पटना : बिहार में पंचायत चुनाव का दौर जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को चौथे चरण का चुनाव होना है. चौथे चरण के लिये प्रचार का शोर थम गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली है. शुक्रवार को चौथे चरण के तहत 38 जिलों के 62 प्रखंडों में […]
पटना : बिहार में पंचायत चुनाव का दौर जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को चौथे चरण का चुनाव होना है. चौथे चरण के लिये प्रचार का शोर थम गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली है. शुक्रवार को चौथे चरण के तहत 38 जिलों के 62 प्रखंडों में वोट डाले जायेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान कराने के लिये सारी तैयारियां पूरी कर ली है.
मतदान पर रहेगी नजर
आयोग ने वोटिंग पर पूरी तरह नजर बनाये रखने के लिए अलग-अलग प्रखंडों के लिए प्रेक्षक नियुक्त किये हैं. सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक के लिये नियंत्रण कक्ष को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. मतदाताओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए नियंत्रण कक्ष में विशेष फोन नंबर की व्यवस्था की गयी है. किसी भी तरह की गड़बड़ी की शिकायत 0612-2506180 और 2506181 पर की जा सकती है.
सात प्रखंडों में दोबारा मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक विभिन्न चरणों में रद्द किये गये पांच जिलों के सात प्रखंडों में छह मई को दोबारा मतदान कराया जायेगा. जिसमें नवादा, दरभंगा और बाकी जिले शामिल हैं. समस्तीपुर और सहरसा में कई बुथों परदोबारावोटडालेजायेंगे.