14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार यदि अपराध पर नियंत्रण नहीं कर सकते तो उन्हें त्यागपत्र दे देना चाहिए : सुशील मोदी

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नेआजट्वीटकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है.सुशील मोदी ने ट्वीटकर नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि सीएम नीतीश यदिसूबे में अपराध पर नियंत्रण नहींकरसकते है तो उन्हें त्यागपत्रदेदेना चाहिए. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने ट्वीट […]

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नेआजट्वीटकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है.सुशील मोदी ने ट्वीटकर नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि सीएम नीतीश यदिसूबे में अपराध पर नियंत्रण नहींकरसकते है तो उन्हें त्यागपत्रदेदेना चाहिए.

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के एकंगरसराय में प्रतिष्ठित व्यवसायी निरंजन साव के 15 वर्षीय पुत्र की फिरौती के लिये उसके शरीर को छत-विच्छत कर हत्या कर दी जाती है. परिजनों के प्रयास से एक अपराधी पकड़ा भी जाता है लेकिन पुलिस की हिरासत से वह फरार हो जाता है.भाजपा नेता ने कहा कि अपराधी स्वीकारता है कि अपहरण फिरौती के लिए की गयी थी लेकिन पुलिस के अधिकारी कहते हैं कि यह फिरौती का मामला नहीं है.

भाजपा नेता ने कहा कि लोगों का कहना है इन अपराधियों के पीछे राजनैतिक संरक्षण है और इसी कारण पुलिस को जिस तत्परता से कार्य करना चाहिए वह नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि यदि नीतीश कुमार अपराध पर नियंत्रण नहीं कर सकते तो उन्हें त्यागपत्र दे देना चाहिए.

मालूम हो कि नालंदा से अगवा व्यवसायी पुत्र की लाश को जहानाबाद पुलिस ने बुधवार को बरामद किया था. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदीआज एकंगरसराय पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और इस पूरे प्रकरण में परिजनों से विस्तृत जानकारी हासिल की. इस दौरानसुशील मोदी ने कहा कि इस अपहरण और हत्याकांड के मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. उन्होंने पूरे मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग भी सरकार से की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें