बिहार : कॉलेज प्रधानाचार्य 70,000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

पटना: बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने दरभंगा जिला के चन्दौना स्थित एमकेएस कॉलेज के प्रधानाचार्य बुद्धदेव प्रसाद सिंह को आज एक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर 70,000 रुपये लेते हुए आज रंगे हाथ धर दबोचा. ब्यूरो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक परिवादी और मुंगेर जिला के हाता बंगाली टोला निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 7:59 PM

पटना: बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने दरभंगा जिला के चन्दौना स्थित एमकेएस कॉलेज के प्रधानाचार्य बुद्धदेव प्रसाद सिंह को आज एक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर 70,000 रुपये लेते हुए आज रंगे हाथ धर दबोचा.

ब्यूरो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक परिवादी और मुंगेर जिला के हाता बंगाली टोला निवासी गौतम कुमार चौधरी ने शिकायत दर्ज करायी थी कि बुद्धदेव प्रसाद सिंह अपने काॅलेज परिसर में महोगनी का पौधा लगाने एवं अन्य कार्य की रसीदों के भुगतान के एवज में उनसे 70,000 रुपये रिश्वत के तौर पर मांग रहे हैं.

गौतम कुमार चौधरी की शिकायत का सत्यापन कराये जाने के बाद पुलिस उपाधीक्षक मुन्ना प्रसाद के गठित ब्यूरो की एक टीम ने आज चौधरी द्वारा दी गयी उक्त राशि को रिश्वत के तौर पर लेते हुए सिंह को उनके कॉलेज स्थित प्रधानाचार्य प्रकोष्ठ से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार प्रधानाचार्य को पूछताछ के बाद मुजफ्फरपुर स्थित ब्यूरो की अदालत में पेश किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version