मनेर : किता चौहत्तर मध्य पंचायत के इस्लामगंज गांव निकट गुरुवार को मनेर बाजार से घर लौट रही छात्रा के साथ कुछ मनचले किस्म के युवकों ने रास्ता रोक अश्लील हरकत की. छात्रा के विरोध करने पर आसपास के ग्रामीण जुट गये. ग्रामीणों को जुटता देख अन्य युवक भाग खड़े हुए.
वहीं, एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ जम कर धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार इस्लामगंज की रहनेवाली छात्रा मनेर से अपने घर दोपहर में लौट रही थी. इसी बीच रास्ते में घात लगा कर बैठे कुछ बाइक सवार युवक सुनसान देख कर छात्रा के छेड़खानी करने लगे. छात्रा ने इसका विरोध करते हुए हल्ला करने लगी. उसकी आवाज सुन कर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े.
बाइक छोड़ भागे मनचले
ग्रामीणों को आता देख कर मनचले बाइक को छोड़ कर भाग खड़े हुए. वहीं, ग्रामीणों ने खदेड़ कर एक युवक को पकड़ लिया और जम कर पिटाई करने के बाद मनेर पुलिस के हवाले कर दिया.थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान पटना सिटी के अगमकुआं निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई है. पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है़