बाइक के शो रूम में लगी आग, लाखों रुपये की संपत्ति राख

दानापुर : रूपसपुर थाना क्षेत्र के बेली रोड (गोला रोड मोड़) स्थित एक्सल बजाज बाइक के शो रूम में गुरुवार की सुबह में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी़ अगलगी में करीब सात-आठ लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी़ आग पर काफी प्रयास के बाद दमकल ने काबू पाया. इस संबंध में शो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2016 6:30 AM
दानापुर : रूपसपुर थाना क्षेत्र के बेली रोड (गोला रोड मोड़) स्थित एक्सल बजाज बाइक के शो रूम में गुरुवार की सुबह में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी़ अगलगी में करीब सात-आठ लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी़ आग पर काफी प्रयास के बाद दमकल ने काबू पाया.
इस संबंध में शो रूम के मालिक विनीत झा ने बताया कि गुरुवार की सुबह में करीब पौन नौ बजे शो रूम में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी़ उस समय शो रूम बंद था.
अगलगी कीसूचना पड़ोस के दुकानदार ने दी़ अगलगी में दो बाइक, एक कंप्यूटर, दो एसी, टीवी , एयर कूलर, पंखा, टेबुल व कुरसी समेत कागजात व अन्य सामान जल गये. अगलगी की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गयी.स्थानीय लोगों के सहयोग से फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Next Article

Exit mobile version