पटना सिटी होगा जिले का नया अंचल
पटना : पटना सिटी इलाके के साढ़े पांच लाख लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें जाति, आवासीय, आय प्रमाणपत्र सहित अंचल के अन्य काम के लिए जिला मुख्यालय स्थित सदर अंचल में नहीं आना पड़ेगा. पटना सिटी में ही नया अंचल कार्यालय बनेगा जहां पर अंचल के सभी काम हो सकेंगे. पटना सदर […]
पटना : पटना सिटी इलाके के साढ़े पांच लाख लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें जाति, आवासीय, आय प्रमाणपत्र सहित अंचल के अन्य काम के लिए जिला मुख्यालय स्थित सदर अंचल में नहीं आना पड़ेगा.
पटना सिटी में ही नया अंचल कार्यालय बनेगा जहां पर अंचल के सभी काम हो सकेंगे. पटना सदर अंचल को दो भागों में बांट कर सिटी में नया अंचल ऑफिस बनाया जायेगा. यहां कर्मचारियों की भी संख्या बढ़ायी जायेगी.
पटना के डीएम ने इस संबंध में राज्य सरकार को प्रस्ताव तैयार कर भेज दिया है. प्रस्ताव को सहमति मिलते ही नया अंचल ऑफिस काम करने लगेगा. अभी पटना सिटी के लोगों को किसी भी सरकारी काम के लिए अशोक राजपथ के जाम से जूझते हुए कारगिल चौक स्थित ऑफिस आना पड़ता है. एक काम के लिए कई दफे कार्यालय की आवाजाही भी करनी होती है.
19 वार्ड को अलग कर बनेगा नया अंचल : राजस्व और भूमि सुधार विभाग को भेजे गये प्रस्ताव के मुताबिक पटना नगर निगम के कुल 72 वार्ड में से 19 वार्ड को अलग कर नया अंचल बनाया जायेगा.
इसमें 35 गांव और 14 थाने शामिल होंगे. इसमें कुल पांच लाख, 28 हजार, 567 की आबादी सीधे तौर पर लाभान्वित होगी. विभाग की सहमति मिलने के बाद कुम्हरार में बन रहे सदर प्रखंड के निर्माणाधीन नये ऑफिस के बगल में ही सिटी का अंचल कार्यालय बनाया जायेगा.
दो अनुमंडलों के क्षेत्र में है एक अंचल :अभी पटना सदर अंचल ऐसा क्षेत्र है जिसमें दो-दो अनुमंडल हैं.तकरीबन बीस लाख की आबादीवाले इस क्षेत्र में सदर अनुमंडल के अलावा पटना सिटी अनुमंडल है, जिसमें नगर निगम के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र आते हैं. इसमें दो डीसीएलआर भी हैं, जबकि एक अनुमंडल के अंतर्गत कम से कम दो से तीन अंचल क्षेत्र आते हैं. वर्षों से चली आ रही इस विसंगति को खत्म करने की कोशिश की गयी है, जिससे आम लोगों को फायदा मिलेगा.