5 घंटे में 292 मरीजों का फ्री चेकअप, 34 का होगा ऑपरेशन

पटना : दिल की बीमारी बड़े, बुजुर्ग ही नहीं, बल्कि बच्चों में भी तेजी से फैल रही है. परिजनों का सही से ध्यान नहीं देना और गलत खान-पान का नतीजा है कि छोटे बच्चों के दिल में छेद की समस्या उत्पन्न हो रही है. यह कहना है हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश त्रेहान का. मां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2016 6:38 AM
पटना : दिल की बीमारी बड़े, बुजुर्ग ही नहीं, बल्कि बच्चों में भी तेजी से फैल रही है. परिजनों का सही से ध्यान नहीं देना और गलत खान-पान का नतीजा है कि छोटे बच्चों के दिल में छेद की समस्या उत्पन्न हो रही है. यह कहना है हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश त्रेहान का. मां भगवती एंड तिरुपति बालाजी कल्याण केंद्र की ओर से पाटलिपुत्रा कॉलोनी में आयोजित नि:शुल्क मेगा हेल्थ चेकअप में बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली मेदांता अस्पताल के डॉ त्रेहान ने हृदय रोग से बचाव और लक्षण के बारे में कई टिप्स दिये. नि:शुल्क शिविर में उन्होंने 112 मरीजों को चेकअप किया. इसमें 34 ऐसे मरीज मिलने जिनको दिल में छेद और पेसमेकर लगाने की जरूरत है. इन मरीजों को उन्होंने तुरंत ऑपरेशन कराने को कहा.
मुख्य अथिति डॉ नरेश त्रेहान, डॉ एएन झा और डॉ रणधीर सूद का स्वागत करते हुए मां भगवती केंद्र के अध्यक्ष सुनील कुमार पूर्व ने बताया कि चिकित्सा शिविर में पांच घंटे में 292 मरीजों का चेकअप किया गया. इसमें डॉ नरेश त्रेहान ने 112 मरीजों का चेकअप किया. वहीं, हृदय रोग से बचाव व पहचान आदि के बारे में जानने के लिए कार्यक्रम में करीब 2300 लोगों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर संजय कुमार व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version