केंद्र ने थाली से दाल को कर दिया डिलिट
पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व विधानसभा में दल के उपनेता श्याम रजक ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई नियंत्रण करने में पूरी तरह से विफल साबित हो गयी है. ढाई गुना महंगे कीमत पर जनता को खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो रहा है. दिनानुदिन कीमतों में बढ़ोतरी होते जा रही है. गरीब और कमजोर […]
पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व विधानसभा में दल के उपनेता श्याम रजक ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई नियंत्रण करने में पूरी तरह से विफल साबित हो गयी है. ढाई गुना महंगे कीमत पर जनता को खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो रहा है.
दिनानुदिन कीमतों में बढ़ोतरी होते जा रही है. गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों के थाली से मोदी सरकार ने दाल को डिलिट कर दिया है. स्थिति यह है कि अब मोदी सरकार में आम लोगों को खाने में प्रोटीन नहीं मिल पायेगा. दाल प्रोटीन को एक बड़ा साधन है. इसका सेवन सभी लोग करते हैं.
केंद्र सरकार ने महंगाई नियंत्रण का वायदा किया था, लेकिन मंहगाई नियंत्रण की कौन कहे वह आम जनता से उसका निवाला छीन रही है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के व्यवसायियों को लाभ पहुंचाने के लिए साजिश के तहत दाल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है. केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मंत्री, रामविलास पासवान यह कहकर छुटकारा नहीं पा सकते कि दाल के नाम पर राज्य सरकार राजनीति कर रही है. उन्हें पूरी जिम्मेवारी लेनी पड़ेगी. सिर्फ गोल मटोल बातों से दाल के दाम पर नियंत्रण नहीं होगा. इसके लिए कारगर कदम उठाने होंगे.
केंद्र सरकार को गोदाम बनाकर दाल का स्टॉक रखना होगा. बाजार में नीयत दाम पर उसे बेचना होगा. श्याम रजक ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान यह बतायें कि राज्य सरकार दाल का रख रखाव कहां करेगी? जबकि पर्याप्त मात्रा में गोदाम उपलब्ध नहीं हैं. गोदाम का निर्माण केंद्र सरकार करती है, राज्य सरकार नहीं. बिना समय गंवाये केंद्र सरकार को दाल के भंडारण के लिए गोदाम का निर्माण करा कर दाल रखने की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए.