पटना : पटना शहर के गांधी मैदान में आगामी 20 से 22 नवंबर को एक इंटरनेशनल एग्री होर्टीटेक, बिहार का आयोजन किया जायेगा जिसमें कृषि, पशुपालन, मत्स्यपालन, गव्य विकास, खाद्य प्रसंस्करण और कृषि यंत्रिकारण क्षेत्र से जुडी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियां अपने आधुनिक तकनीक का प्रदर्शन करेंगी.
बिहार सरकार की पहल
बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान :बामेती: के निदेशक गणेश राम ने आज बताया कि पटना शहर में आगामी 20-22 नवंबर को इस इंटरनेशनल एग्री होर्टीटेक, बिहार के आयोजन का निर्णय कृषि उत्पादन आयुक्त विजय प्रकाश की अध्यक्षता में आज आयोजित एक बैठक के दौरान लिया गया. उन्होंने बताया कि यह बिहार में अंतरराष्ट्रीय स्तर का कृषि क्षेत्र का पहला मेला होगा और इसके जरिए कृषि एवं संबंद्ध क्षेत्रों में नये-नये खोज एवं अनुसंधान को प्रदर्शित कराकर किसानोंं का ज्ञानबर्द्धन कराया जायेगा तथा उन्हें उन्नत किस्म के बीज, कीटनाशी, उर्वरक एवं अन्य उत्पादनों के संबंध में भी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी.
किसानों को मिलेगा लाभ
इस मेला का आयोजन पीएचडीसीसीआई संस्था एवं कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जायेगा तथा इसका मुख्य उद्देश्य कृषि एवं उद्यानिक तकनीकी, फूड एवं टेक्नोलॅाजी, प्रसंस्करण, कृषि यंत्रों के निर्माता एवं आपूर्तिकर्ता कंपनियों को एक मंच पर लाकर विशिष्ट प्रदर्शनों के माध्यम से व्यापारी एवं किसानों को लाभ पहुंचाना है.
विदेशी कंपनियां लेंगी भाग
बैठक में शामिल पीएचडीसीसीआई के क्षेत्रीय निदेशक आर के शरण ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय मेला में कृषि एवं कृषि के संबंध क्षेत्रों की तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को आमंत्रित किया जायगा तथा उनके उत्कृष्ट उत्पादों के प्रदर्शन से किसानों की आमदनी बढ़ाने का भरपूर प्रयास किया जायेगा. साथ ही इस मेला में भाग लेने वाली राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के कंपनियोंं को बिहार में निवेश करने के लिये भी प्रोत्साहित एवं आमंत्रित किया जायेगा.