बिहार : शराबबंदी पर बहस जारी, मंगलवार को होगी अगली सुनवाई
पटना : बिहार में शराबबंदी के विरोध में दायर याचिकाओं की सुनवाई अब मंगलवार को हाेगी. कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी और जस्टिस नवनीति प्रसाद सिंह की कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई के दौरान शराबबंदी के विरोध में वकीलों ने जहां हृदय रोग और मधुमेह के इलाज में शराब के लिए डाक्टरों की सिफारिश […]
पटना : बिहार में शराबबंदी के विरोध में दायर याचिकाओं की सुनवाई अब मंगलवार को हाेगी. कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी और जस्टिस नवनीति प्रसाद सिंह की कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई के दौरान शराबबंदी के विरोध में वकीलों ने जहां हृदय रोग और मधुमेह के इलाज में शराब के लिए डाक्टरों की सिफारिश की चर्चा की.
वहीं, उज्जैन के भैरो नाथ मंदिर में शराब के प्रसाद के रूप में चढ़ावा चढ़ने के भी तर्क दिये. लोहा सिंह के नाटक के अंश खदेरन की मदर का भी जिक्र आया जिसमें लोहा सिंह कहते हैं कि शराब पीने से जब खदेरन की मदर को कोई फर्क नहीं पड़ता है तो सरकार को क्या फर्क पड़ेगा. कोर्ट में सुनवाई के दौरान ठहाके भी गूंजे याचिकाकर्ताओं को फिलहाल किसी भी प्रकार का राहत नहीं मिला. अब इस मामले की सुनवाई मंगलवार को होगी.