ICSE और ISC के नतीजे घोषित, 10वीं में अश्विन श्रीवास्तव बने BIHAR स्टेट टॉपर
पटना : काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आइसीएसइ) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आइएससी) 2016 के रिजल्ट एक साथ शुक्रवार को घोषित कर दिये गये. आइसीएसइ 10वीं में इंटरनेशनल स्कूल के अश्विन श्रीवास्तव स्टेट टॉपर बने है. अश्विन श्रीवास्तव को 98.6 फीसदी मार्क्स आया है. वहीं, सेंट जेवियर हाई स्कूल का विशिष्ट प्रियदर्शी और […]
पटना : काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आइसीएसइ) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आइएससी) 2016 के रिजल्ट एक साथ शुक्रवार को घोषित कर दिये गये. आइसीएसइ 10वीं में इंटरनेशनल स्कूल के अश्विन श्रीवास्तव स्टेट टॉपर बने है. अश्विन श्रीवास्तव को 98.6 फीसदी मार्क्स आया है.
वहीं, सेंट जेवियर हाई स्कूल का विशिष्ट प्रियदर्शी और मो. तय हैनन सेकेंड टॉपर बने है. दोनों ही सेकेंड टॉपर को 98.4 फीसदी मार्क्स प्राप्त हुए है. थर्ड टॉपर भी इस बार दो-दो स्कूलों के स्टूडेंट्स ने जगह बनायी है. डॉन बास्को एकेडमी का अरयेंद्र सिंह और सेंट जोसफ कांवेंट की श्रेया सिंह तीसरे स्थान पर है. दाेनों को ही 98.2 फीसदी अंक प्राप्त हुआ है.
इस बार 12वीं का रिजल्ट पिछले साल 2015 की तुलना में कम रहा. पिछले साल जहां ओवर ऑल 98.2 फीसदी तक मार्क्स परसेंटेज गया था, वहीं, इस बार 96.25 फीसदी मार्क्स पर रिजल्ट सिमट गया. सेंट जोफस कांवेंट हाई स्कूल की शिवांगी सिंह को आर्ट्स स्ट्रीम में 96.25 फीसदी मार्क्स आया है. वहीं, साइंस स्ट्रीम में माउंट कार्मेल हाई स्कूल की राजश्री को फर्स्ट पोजिशन प्राप्त हुआ है. राजश्री को 94.25 फीसदी अंक मिला है. कॉमर्स स्ट्रीम में सेंट जोसफ कांवेंट हाई स्कूल की शांभवी पटनायक टॉपर बनी है. शांभवी पटनायक को 95.5 फीसदी अंक प्राप्त हुआ है.