दनियावां में ट्रक ने युवक व टेंपोचालक को रौंदा, लोगों ने ट्रकचालक को मार डाला

दनियावां : हिलसा से फतुहा आ रहे गिट्टी से लदे ट्रक ने शुक्रवार को दनियावां के दुर्गा स्थान के पास पहले बाइक सवार युवक को रौंदा, फिर भागने के दौरान टेंपो चालक को कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर दोनों की मौत हो गयी. हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी और ट्रक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2016 6:22 AM
दनियावां : हिलसा से फतुहा आ रहे गिट्टी से लदे ट्रक ने शुक्रवार को दनियावां के दुर्गा स्थान के पास पहले बाइक सवार युवक को रौंदा, फिर भागने के दौरान टेंपो चालक को कुचल दिया.
इससे घटनास्थल पर दोनों की मौत हो गयी. हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी और ट्रक ड्राइवर को पीट-पीट कर मार डाला. वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस बल पर भी जम कर पथराव किया. लोगों ने थानेदार को भी खदेड़ दिया. स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने तीन राउंड हवाई फायरिंग की.
बाद में लोगों ने चार घंटे तक रोड जाम कर दिया. घटना को लेकर पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गयी.बताया जाता है कि सुबह दुर्गा स्थान के पास अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो स्टैंड में पहले बाइक सवार व नालंदा निवासी दिनेश उर्फ गोरेलाल यादव (30 वर्ष) को रौंद डाला. इसके बाद भाग रहे ट्रक को बड़ी केवई निवासी श्याम पासवान का पुत्र व टेंपो चालक सल्लू (28 वर्ष) ने रोकने का प्रयास किया, तो ट्रक चालक ने उसे भी कुचल दिया. दोनों की मौत से पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गयी.
घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा कर फतुहा थाने के बंद गुलाब ढाबा के पास पकड़ा और दनियावां-फतुहा एनएच 30 ए पर आग के हवाले कर दिया. इतने पर भी लोगों का गुस्सा नहीं उतरा. बड़ी केवई के ग्रामीणों ने दनियांवा थाने के चंपा-चमेली होटल के पास ट्रक चालक को पीट-पीट कर मार डाला. मृत ट्रक चालक की पहचान धनरूआ थाने के सांडा मठियापर गांव के मथुरा प्रसाद यादव के पुत्र गगेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है. मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष अमेरिका राम और एसआइ अरुण कुमार पांडेय को उग्र ग्रामीणों ने पथराव कर खदेड़ दिया.
पुलिस को आत्मरक्षा के लिए तीन राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी. उग्र ग्रामीणों ने मुआवजे के लिए दनियावां-फतुहा-बिहारशरीफ एनएच और दनियावां-हिलसा राजमार्ग को चार घंटे तक जाम रखा. बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पीड़ित परिवार को बीडीओ ने 23-23 हजार रुपये का मुआवजा दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ. उधर, मौके पर पहुंचे बख्तियारपुर के पूर्व विधायक अनिरुद्ध यादव, हिलसा के विधायक शक्ति यादव और भाजपा नेता इ अजय यादव ने मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी और 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है.
रजिस्ट्री कराने जा रहा था गोरेलाल
नालंदा जिले के कराय-परशुराय थाने के बाहापर गांव निवासी रामजी प्रसाद का पुत्र दिनेश प्रसाद उर्फ गोरेलाल यादव बाइक से भांजे की जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए पटना जा रहा था. उसी समय हादसा हो गया. इसकी खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. वह दो भाइयों में छोटा था. बड़ा भाई विकलांग होने के कारण घर की सारी जिम्मेवारी गोरेलाल पर ही थी. मौके पर पहुंचे मौसेरे भाई दारोगा मधुरेंद्र कुमार भी रो पड़े और परिजनों को ढांढ़स दिलाने में लगे रहे. परिजनों ने समझा-बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. उसके मां और पिता बार-बार बेहोश हो जा रहे थे.
चार भाइयों में सबसे बड़ा था सल्लू
टेंपो चालक सल्लू कुमार अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था. टेंपो चला कर अपने तीन भाइयों व अपने पांच बच्चे व बच्चियों को भरण-पोषण कर रहा था. उसकी मौत के बाद उसकी मां उमा देवी, पत्नी सुर्बिला कुमारी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
पत्नी बार-बार यह कह कर बेहोश हो जाती थी कि केकरा सहारे जिंदगियां कटतई हो बाबू जी. मां, पिता, भाई, बहन का भी रो-रो कर बुरा हाल था. रोते हुए बच्चों को आस-पड़ोस के लोग समझाने में लगे थे. घटना को लेकर पूरा मुहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ था.

Next Article

Exit mobile version