profilePicture

आइसीएसइ व आइएससी के रिजल्ट घोषित, सेंट जेवियर्स के हन्नान व विशिष्ट स्टेट टॉपर

पटना/भागलपुर : काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आइसीएसइ-10वीं ) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आइएससी-12वीं) के रिजल्ट एक साथ शुक्रवार को घोषित कर दिये गये. आइसीएसइ 10वीं में सेंट जेिवयर्स हाइस्कूल, पटना के मो तय हन्नान और विशिष्ट प्रियदर्शी स्टेट टॉपर बने हैं. दोनों को 98.4 फीसदी मार्क्स प्राप्त हुए हैं. सेंट जोसफ कान्वेंट, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2016 6:29 AM
an image
पटना/भागलपुर : काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आइसीएसइ-10वीं ) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आइएससी-12वीं) के रिजल्ट एक साथ शुक्रवार को घोषित कर दिये गये. आइसीएसइ 10वीं में सेंट जेिवयर्स हाइस्कूल, पटना के मो तय हन्नान और विशिष्ट प्रियदर्शी स्टेट टॉपर बने हैं.
दोनों को 98.4 फीसदी मार्क्स प्राप्त हुए हैं. सेंट जोसफ कान्वेंट, पटना की श्रेया सिंह व श्रेया सौम्या और डॉन बास्को एकेडमी, पटना के अरयेंद्र सिंह संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. तीनों को 98.2 फीसदी मार्क्स मिले हैं. तीसरे स्थान पर डॉन बास्को एकेडमी, पटना के रोहन कुमार हैं, जिन्हें 98 फीसदी मार्क्स मिले हैं.
ओवर ऑल रिजल्ट में पिछड़ा बिहार
आइसीएसइ और आइएससी में बिहार का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में खराब है. पटना जाेन से 5500 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. पास परसेंटेज इस बार कम गया है. जहां 2015 में 12वीं का पास परसेंटेज 98.2 फीसदी पर गया था.
वहीं, इस बार 96.25 फीसदी ही रहा. 10वीं में इस बार छात्राओं से छात्रों का रिजल्ट अधिक बेहतर रहा. पटना जोन में फर्स्ट पोजिशन पर लड़कों का ही दबदबा रहा. क्षेत्रवार प्रदर्शन की बात करें, तो दक्षिण क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा.
10वीं में 99.68 फीसदी और 12वीं में 99.87 फीसदी छात्रों ने बाजी मारी है. पूर्वी क्षेत्र में बिहार और झारखंड का रिजल्ट सबसे खराब रहा है. पिछले साल की तुलना में इस बार पूर्वी क्षेत्र के रिजल्ट में 2.56 फीसदी का सुधार आया है.
आइसीएसइ पटना जोन के को-ऑिर्डनेटर एफ हसन ने कहा िक इस बार पिछले साल की तुलना में रिजल्ट थोड़ा खराब रहा. 2015 में इससे अच्छा रिजल्ट हुआ था. 12वीं का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में भी कम रहा. वहीं, 10वीं में इस बार रिजल्ट पिछले साल की तुलना में बेहतर हुआ है.
सेल्फ स्टडी व रिवीजन बहुत जरूरी : विशिष्ट
विशिष्ट ने कहा, आइआइटी में जाना मेरा लक्ष्य है. उसके बाद आइएएस की तैयारी करूंगा. अच्छा मार्क्स लाने के लिए यह जरूरी है कि शुरू से ही मेहनत करें. मैं हमेशा ध्यान देता था. सामान्य रूप से 8-9 घंटा की पढ़ाई और परीक्षा के समय में 12-14 घंटे की पढ़ाई जरूरी है. घरवालों का भी काफी योगदान रहा. स्कूल के शिक्षकों का भी योगदान रहा. मम्मी-पापा की गाइडलाइन भी काम आयी. सबका कंबाइंड एफर्ट रहा. नये छात्रों के लिए मैं बस इतना कहूंगा कि कोचिंग और टूटोरियल से अधिक सेल्फ स्टडी और रिवीजन बहुत जरूरी है.
आगे भी रहेगी टॉपर बनने की कोिशश : हन्नान
हन्नान ने कहा िक इंजीनियरिंग की तैयारी करनी है. फिजिक्स व मैथ मेरा फेवरेट सब्जेक्ट हैं. आइआइटी में एडमिशन लेने का लक्ष्य है. घर वाले भी काफी सहयोग कर रहे हैं. कभी किसी ने कोई दबाव नहीं दिया. पढ़ाई करने के लिए स्वतंत्र कर दिया. अब मेरी जिम्मेदारी है अपने पैरेंट्स की इच्छा को पूरा करूं. आगे भी टॉपर बनने की होड़ जारी रहेगी.
12वीं साइंस में भागलपुर की श्रुित रहीं अव्वल
साइंस में भागलपुर के माउंट असीसि स्कूल की श्रुति प्रिया 97 फीसदी अंकों के साथ स्टेट टॉपर बनी हैं. वहीं,आर्ट्स में सेंट जोसफ कान्वेंट हाइस्कूल, पटना की शिवांगी सिंह को 96.25 फीसदी मार्क्स आया है. कॉमर्स में सेंट जोसफ काॅन्वेंट हाइस्कूल, पटना की शांभवी पटनायक टॉपर बनी हैं. पटनायक को 95.5 फीसदी मार्क्स प्राप्त हुए हैं. स्कूल की पढ़ाई को बनाएं आधारश्रुति ने कहा कि हर विषय के लिए दो-तीन किताब खरीदने की जरूरत नहीं है, बल्कि एक ही अच्छी किताब लेकर पढ़ाई करें. क्लास में जो पढ़ाया जाता है, उसे उसी दिन शाॅट आउट कर लें. हर विषय का रिवीजन जरूर करते रहें. परीक्षा के दौरान तनाव नहीं होगा.
नयी िदल्ली : 12वीं में मुंबई के लीलावती पोद्दार स्कूल की आद्या माडी ने 99.75 फीसदी अंक के साथ देश भर में टॉप किया है. दूसरे स्थान पर जुहू की मानसी उग्गल रही हैं, जिन्होंने 99.50 फीसदी अंक हासिल किये हैं. वहीं 10वीं में ओडिशा के अभिनीत परिचय टॉपर रहे हैं, जिन्हें 99.2 फीसदी अंक हासिल हुआ है. 10वीं परीक्षा का आयोजन 29 फरवरी से 31 मार्च के बीच किया गया था. इस परीक्षा में 88,209 छात्र और 70,624 छात्राओं ने हिस्सा लिया था.

Next Article

Exit mobile version