मीडियाकर्मी बन रंगदारी वसूलने पहुंचे, दो पकड़ाये
पटना : कंकड़बाग थाने के पूर्वी इंदिरा नगर में मीडियाकर्मी बन रंगदारी वसूलने पहुंचे पांच जालसाजों को लोगों ने पकड़ कर पीटा. इनमें से दो जालसाज गौतम (अशोक नगर) व रितेश (कुरथौल) पकड़े गये, जबकि तीन फरार हो गये. उन तीनों की भी पहचान हो गयी है. बताया जाता है कि पांचों पूर्वी इंदिरा नगर […]
पटना : कंकड़बाग थाने के पूर्वी इंदिरा नगर में मीडियाकर्मी बन रंगदारी वसूलने पहुंचे पांच जालसाजों को लोगों ने पकड़ कर पीटा. इनमें से दो जालसाज गौतम (अशोक नगर) व रितेश (कुरथौल) पकड़े गये, जबकि तीन फरार हो गये. उन तीनों की भी पहचान हो गयी है.
बताया जाता है कि पांचों पूर्वी इंदिरा नगर में राहुल नामक युवक के घर देर शाम पहुंचे और उसे बताया कि वह सेक्स रैकेट से जुड़ा है. इसके बाद उसके कमरे में कुछ फोटोग्राफ भी खींचा और कहा कि 50 हजार रुपये दो तो मैनेज कर देंगे. राहुल तैयार हो गया और बताया कि 30 हजार उसके पास है, वह 20 हजार लेकर आ रहा है. इसके बाद वह बाहर निकला और दरवाजा बंद कर दिया.