ट्रकों को शहर में आने से रोकने के लिए मिले पांच सेक्शन फोर्स

पटना : अब शहर में ट्रक वालों की मनमानी नहीं चलेगी. अब वे जैसे-तैसे शहर में नहीं घुस पायेंगे. ट्रैफिक विभाग ने ट्रक वालों की मनमानी के खिलाफ कमर कस ली है. इसके लिए पांच सेक्शन फोर्स लगाये गये हैं. दो सेक्शन फोर्स सगुना पर, दो सेक्शन फोर्स जीरो माइल व एक सेक्शन फोर्स गांधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2016 6:50 AM
पटना : अब शहर में ट्रक वालों की मनमानी नहीं चलेगी. अब वे जैसे-तैसे शहर में नहीं घुस पायेंगे. ट्रैफिक विभाग ने ट्रक वालों की मनमानी के खिलाफ कमर कस ली है. इसके लिए पांच सेक्शन फोर्स लगाये गये हैं.
दो सेक्शन फोर्स सगुना पर, दो सेक्शन फोर्स जीरो माइल व एक सेक्शन फोर्स गांधी मैदान के पास तैनात किये जायेंगे. दरअसल इन दिनों बेली रोड से ट्रक हड़ताली मोड़-मीठापुर आरओबी, ओल्ड बाइपास से होते हुए धनुकी मोड़ से जीरो माइल या महात्मा गांधी सेतु की ओर निकल रहे थे. इसके अलावा कुछ ट्रक दानापुर से पटना-दीघा मार्ग से अशोक राजपथ होते हुए गायघाट से धनुकी मोड़ निकल रहे थे.
इससे शहर के अंदर जाम की समस्या बढ़ गयी थी. इसे देखते हुए ट्रैफिक विभाग ने कमर कसी है. इसके तहत बेली रोड व अशोक राजपथ इलाके में अब ट्रक प्रवेश नहीं करेंगे. दानापुर से ही ट्रक को सगुना मोड़ और खगौल की ओर मोड़ दिया जायेगा और फिर फुलवारीशरीफ होते हुए अनिसाबाद से न्यू बाइपास पर जाना होगा.

Next Article

Exit mobile version