पांच लीटर शराब बरामद दो गिरफ्तार
दानापुर : रूपसपुर पुलिस ने शराब बनाने की गुप्त सूचना पर शुक्रवार को जलालपुर नहर पर मंगल डोम की झोंपड़ी में छापेमारी की. छापेमारी में पांच लीटर महुआ शराब, जावा महुआ व शराब बनानेवाले उपकरण जब्त किये गये. शराब पीते विकास व टिंकू को गिरफ्तार किया गया. मंगल चकमा देकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष विनोद […]
दानापुर : रूपसपुर पुलिस ने शराब बनाने की गुप्त सूचना पर शुक्रवार को जलालपुर नहर पर मंगल डोम की झोंपड़ी में छापेमारी की. छापेमारी में पांच लीटर महुआ शराब, जावा महुआ व शराब बनानेवाले उपकरण जब्त किये गये. शराब पीते विकास व टिंकू को गिरफ्तार किया गया. मंगल चकमा देकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि विकास व टिंकू को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.