यूपी से सरगना पकड़ा गया, किशनगंज से बोलेरो बरामद

पटना : पाटलिपुत्र पुलिस ने वाहन चोरों के गिराेह के सरगना समेत चार को पकड़ा है. चोरों के पास से चोरी की एक बोलेरो बरामद की गयी है. यह गाड़ी 21 फरवरी को नेहरू नगर से चोरी हुई थी. पकड़े गये चोरों में दीपू कुमार (दानापुर, गोला रोड), दीपक कुमार (दानापुर, सगुना मोड़), कृष्ण उर्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2016 6:54 AM
पटना : पाटलिपुत्र पुलिस ने वाहन चोरों के गिराेह के सरगना समेत चार को पकड़ा है. चोरों के पास से चोरी की एक बोलेरो बरामद की गयी है. यह गाड़ी 21 फरवरी को नेहरू नगर से चोरी हुई थी. पकड़े गये चोरों में दीपू कुमार (दानापुर, गोला रोड), दीपक कुमार (दानापुर, सगुना मोड़), कृष्ण उर्फ कृष्णा (आशियाना बाजार, परबहता, जौनपुर, यूपी) व गोल्डी कुमार (मैनपुरा, पाटलिपुत्र) शामिल हैं. पुलिस ने सरगना कृष्ण कुमार को जौनपुर से पकड़ा है.
गिरोह की निशानदेही पर वाहन को किशनगंज से बरामद किया गया. पूछताछ में इस गिरोह के सदस्यों ने पटना में कई वाहनों की चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. वे लोग अब तक बिहार से बाहर दिल्ली, असम, यूपी व नेपाल में कई वाहनों को कम कीमतों पर बिक्री कर चुके हैं. डीएसपी विधि व्यवस्था डाॅ मो शिबली नोमानी के नेतृत्व में पुलिस ने दीपू व दीपक को गिरफ्तार किया गया. इन दोनों की निशानदेही पर जौनपुर में कृष्ण को पकड़ा गया.

Next Article

Exit mobile version