कन्नूर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपना एक भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया. जिले में कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चे के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जदयू के अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मोदी महज वादे कर लोगों को ठग रहे हैं.
नीतीश ने कहा, लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी और उनके मित्रों ने बिहार के लोगों से ढेर सारे वादे किये थे, लेकिन सत्ता मिलने के बाद वे अपने सभी वादे भूल गये. मोदी ने वही रवैया केरल के तरफ अपनाया. उन्होंने कहा कि यह जदयू, राजग और कांग्रेस का महागठबंधन है जिसने बिहार की जनता के साथ किये अपने वादे पूरे किया. उनकी सरकार ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू की है जो लोगों के कल्याण के लिये है.
सीएम नीतीश ने वामपंथी पार्टियों पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि माकपा और भाकपा ने बिहार चुनाव में भाजपा के पक्ष में रुख अपनाया. उन्होंने आरोप लगाया, माकपा केरल में भी भाजपा की मदद करने की कोशिश कर रही थी जैसा उन्होंने बिहार में किया. नीतीश ने कहा, राज्य में भाजपा और सांप्रदायिक ताकतों के विकास को गंभीरता से लेना होगा और यह पड़ताल करनी होगी कि यह कैसे हुआ.
जदयू प्रमुख ने कहा कि केरल की ताकत उसका धर्मनिरपेक्ष चरित्र था और सांप्रदायिक ताकतों का बढ़ता प्रभाव राज्य में आने वाले संकट का संकेत है. नीतीश ने पांच साल के दौरान कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा सरकार की विभिन्न विकास पहलों को उजागर किया.