Advertisement
तोड़े गये अतिक्रमण कर बनाये गये चबूतरे, जुर्माना
पटना सिटी : विरोध-तनातनी के बीच में शनिवार को निगम की ओर से सुदर्शन पथ में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान आधा दर्जन स्थायी निर्माण ढाने के साथ सड़क पर दुकानदारी करनेवालों से जुर्माना वसूला गया. खाजेकलां थाना क्षेत्र के लोहा के पुल से लेकर आलमगंज थाना क्षेत्र की अगमकुआं गुमटी […]
पटना सिटी : विरोध-तनातनी के बीच में शनिवार को निगम की ओर से सुदर्शन पथ में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान आधा दर्जन स्थायी निर्माण ढाने के साथ सड़क पर दुकानदारी करनेवालों से जुर्माना वसूला गया.
खाजेकलां थाना क्षेत्र के लोहा के पुल से लेकर आलमगंज थाना क्षेत्र की अगमकुआं गुमटी के बीच में अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान सड़क व नाला पर अतिक्रमण कर बनाये गये चबूतराें को तोड़ने का काम किया गया. साथ ही सड़कों बैंड बाजा का ठेला लगाने व सड़क घेर दुकानदारी करनेवालोें को पकड़ा. अभियान के दरम्यान 6500 की जुर्माना राशि भी टीम ने वसूली की. अभियान में दंडाधिकारी राम विलास साहु व नगर प्रबंधक अमित कुमार के साथ जिला से आये पुलिस बल व थाना का गश्ती दल शामिल था.
टीम जब अभियान चलाते हुए नवाब बहादुर रोड पहुंची, तो वहां देखा कि सड़क पर ही छेना फाड़ मिठाई बनाने का काम किया जा रहा है. हालांकि, विरोध व तनातनी के बीच अफरा-तफरी की स्थिति भी फुटपाथी दुकानदारों के बीच टीम को देखते ही बन गयी थी. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि अभियान सोमवार को भी चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement