हर प्रखंड में पांच गांव होंगे खुले में शौचमुक्त

समीक्षा बैठक . सरकारी योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचाएं: िजलािधकारी पटना/बिक्रम : पटना जिले के सभी 23 प्रखंड में पांच गांव खुले में शौच से मुक्त होंगे. इन गांवों के हरेक घर में शौचालय बनाया जायेगा. ये सभी गांव आदर्श गांव के तौर पर विकसित होंगे और हर गांव की निगरानी एक प्रखंड स्तरीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2016 7:49 AM
समीक्षा बैठक . सरकारी योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचाएं: िजलािधकारी
पटना/बिक्रम : पटना जिले के सभी 23 प्रखंड में पांच गांव खुले में शौच से मुक्त होंगे. इन गांवों के हरेक घर में शौचालय बनाया जायेगा. ये सभी गांव आदर्श गांव के तौर पर विकसित होंगे और हर गांव की निगरानी एक प्रखंड स्तरीय अधिकारी करेंगे.
डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने अनुमंडल स्तरीय समीक्षा के क्रम में इस योजना की घोषणा की. उन्होंने बिक्रम के जिला शिक्षा संस्थान के सभागार में पालीगंज और दानापुर अनुमंडलों के लिए आयोजित समीक्षा के क्रम में अधिकारियों को इस बाबत काम शुरू करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों के घरों तक पहुंचाएं. सरकारी कार्यों व विकास योजनाओं में लापरवाही बरतनेवाले पदाधिकारियों के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जायेगी. डीएम संजय अग्रवाल शनिवार को पालीगंज व दानापुर अनुमंडलों के विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने समय पर अपने कार्य पूरा करनेवाले पदाधिकारियों की सराहना की और लापरवाह अधिकारियों पर शिकंजा कसने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version