बदलते खानपान से बढ़ रहे किडनी के मरीज
पटना : किडनी की बीमारी ने आज महामारी का रूप ले लिया है. चूंकि इसका इलाज बहुत महंगा है. इसलिए बचाव ही इसका असली उपाय है. सामान्य जीवन की कार्यशाली में बदलाव लाकर इस बीमारी से बचा जा सकता है. ये बातें पारस एचएमआरआइ अस्पताल के किडनी रोग विभाग के डॉ शशि कुमार ने किडनी […]
पटना : किडनी की बीमारी ने आज महामारी का रूप ले लिया है. चूंकि इसका इलाज बहुत महंगा है. इसलिए बचाव ही इसका असली उपाय है. सामान्य जीवन की कार्यशाली में बदलाव लाकर इस बीमारी से बचा जा सकता है. ये बातें पारस एचएमआरआइ अस्पताल के किडनी रोग विभाग के डॉ शशि कुमार ने किडनी सपोर्ट ग्रुप की ओर से आयोजित बैठक में कहीं.
उन्होंने कहा कि लोगों को जंक फूड से परहेज करना चाहिए, क्योंकि किडनी पर इसका विपरीत असर पड़ता है. प्रोटीन युक्त चीजें जैसे मांस, अंडा, दाल, सोयाबिन, राजमा का इस्तेमाल रोजाना नहीं करना चाहिए. साथ ही फल के जूस, सूखे मेवा, काजू आदि भी कम इस्तेमाल करना चाहिए. मौके पर डॉ बीके अग्रवाल, डॉ हर्ष सहित कई ने अपने विचार रखे.