जेसीबी जब्त करने गयी पुलिस पर फायरिंग, थानेदार समेत चार जख्मी

मसौढ़ी : एसडीओ के आदेश पर चकराढ़ा में सड़क निर्माण में लगी जेसीबी मशीन को शुक्रवार की देर रात जब्त करने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर जेसीबी छुड़ा लिया. इसमें थानेदार समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गये. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच फायरिंग भी हुई. हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2016 7:52 AM
मसौढ़ी : एसडीओ के आदेश पर चकराढ़ा में सड़क निर्माण में लगी जेसीबी मशीन को शुक्रवार की देर रात जब्त करने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर जेसीबी छुड़ा लिया. इसमें थानेदार समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गये. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच फायरिंग भी हुई. हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. बाद में मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची और धनरूआ पुलिस को ले गयी. इस संबंध में चकराढ़ा गांव के 17 ज्ञात व सौ अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मिली जानकारी के मुताबिक मतदाताओं की मांग पर मोरियावां पंचायत के एक मुखिया प्रत्याशी
की ओर से बीते शुक्रवार को
चकराढ़ा से बडीहा के बीच सड़क निर्माण के लिए एक अलंग को
जेसीबी मशीन से काट कर मिट्टी की भराई की जा रही थी. इसकी सूचना एसडीओ आनंद शर्मा को शुक्रवार की रात मिली. उन्होंने धनरूआ पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दिया. एसडीओ के आदेश के आलोक में मौके पर धनरूआ पुलिस पहुंची ओर मिट्टी भराई में लगी जेसीबी मशीन को जब्त कर थाना लाने लगी. लेकिन, ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया
और रोड़ेबाजी कर जेसीबी मशीन पुलिस के कब्जे से ले भागे. रोड़ेबाजी में थानाध्यक्ष लालमोहन सिंह, एएसआइ सुरेश प्रसाद यादव व सैप के दो जवान घायल हो गये. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर फायरिंग भी की. आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की. हालांकि इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
हालांकि, पुलिस ने फायरिंग से इनकार किया है. अन्य थानों की पुलिस के पहुंचने के बाद ही धनरूआ पुलिस वापस लौट स‍की.
करीब डेढ़ घंटे तक धनरूआ पुलिस ग्रामीणों के भय से गांव से नहीं निकल सकी. सूचना पाकर मसौढ़ी, कादिरगंज, गौरीचक और पुनपुन की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद ही धनरूआ पुलिस को धनरूआ लायी.
पांच पुलिसकर्मी ही गये थे जेसीबी जब्त करने : एसडीओ के आदेश के आलोक में चकराढ़ा से जेसीबी जब्त करने पांच पुलिसकर्मी ही गये थे. इनमें थानाध्‍यक्ष, एक एएसआइ ,दो सैप के जवान व चालक शामिल थे. नतीजतन ग्रामीणों ने उन्‍हें घेर लिया और रोड़ेबाजी कर उन्‍हें घायल करने के बाद जेसीबी मशीन छीन ली.
मतदाताओं को लुभाने के लिए बनायी जा रही थी सड़क : मोरियावां पंचायत के चकराढ़ा से बडीहा के बीच अलंग की भूमि काट कर सड़क निर्माण के लिए मिट्टी की भराई मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए एक मुखिया प्रत्‍याशी द्वारा की जा रही थी. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह एक मुखिया प्रत्‍याशी ने मतदाताओं की मांग पर मिट्टी की कटाई व भराई जेसीबी मशीन से शुरू की थी.

Next Article

Exit mobile version