सुरक्षा कौशल को बढ़ावा देना जरूरी
गृह सचिव ने कहा सामुदायिक सुरक्षा को मिलेगी प्राथमिकता पटना : राज्य सरकार समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निजी सुरक्षा एजेंसियों और प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से सुरक्षा कौशल व ज्ञान को बढ़ावा देगी. सेंट्रल एसोसिएशन आॅफ प्राइवेट सिक्युरिटी इंडस्ट्री के बिहार चैप्टर द्वारा आयोजित पहले सुरक्षा सम्मेलन के दौरान गृह विभाग के […]
गृह सचिव ने कहा सामुदायिक सुरक्षा को मिलेगी प्राथमिकता
पटना : राज्य सरकार समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निजी सुरक्षा एजेंसियों और प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से सुरक्षा कौशल व ज्ञान को बढ़ावा देगी. सेंट्रल एसोसिएशन आॅफ प्राइवेट सिक्युरिटी इंडस्ट्री के बिहार चैप्टर द्वारा आयोजित पहले सुरक्षा सम्मेलन के दौरान गृह विभाग के सचिव आमिर सुभानी ने कहा कि सुरक्षा कौशल को बढ़ावा देकर ही सुरक्षित बिहार का मिशन पूरा हो पायेगा.
एक दिवसीय सुरक्षा सम्मेलन में निजी क्षेत्र की भूमिका के दौरान सुभानी ने कहा कि राज्य सरकार निजी सुरक्षा एजेंसी रेगुलेशन अधिनियम को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है. निजी सुरक्षा एजेंसियों की भूमिका इसमें बेहद महत्वपूर्ण है. 2011 में बिहार निजी सुरक्षा एजेंसी रेगुलेशन का मार्ग प्रशस्त होने के बाद राज्य में निजी सुरक्षा एजेेंसियों और सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्रों की संख्या तेजी से बढ़ी है.