पेयजल समस्या निदान के लिए बिना शर्त 1100 करोड़ की दूसरी किश्त देगा केंद्र-रामकृपाल

पटना : केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने आज बताया कि आगामी 13 मई को पेयजल की समस्या के निदान के लिए केंद्र 1100 करोड़ रुपये की दूसरी किश्त बिना शर्त जारी कर देगा. पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए रामकृपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उक्त राशि उपयोगिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2016 11:52 AM

पटना : केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने आज बताया कि आगामी 13 मई को पेयजल की समस्या के निदान के लिए केंद्र 1100 करोड़ रुपये की दूसरी किश्त बिना शर्त जारी कर देगा. पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए रामकृपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उक्त राशि उपयोगिता प्रमाण पत्र की औपचारिकता पूरा किए बिना जारी किए जाने का निर्देश दिया है.

दूसरी किश्त का है पैसा

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार देश के सभी 35 प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए प्रथम किश्त के तौर पर वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान 819.67 करोड रुपये जारी कर चुकी है. रामकृपाल ने बताया कि गत 5 मई तक सभी राज्यों के पास 2634.36 करोड रुपये उपलब्ध थे जिसमें 1814.69 करोड रुपये न खर्च की जा सकी पूर्व की राशि शामिल है।

पानी को लेकर हो रही है राजनीति

बुंदेलखंड के लिए जल ट्रेन की केंद्र की पेशकश को ठुकराने के कुछ ही दिनों बाद आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर सूखाग्रस्त इलाकों में पानी पहुंचाने के लिए 10 हजार टैंकर खरीदने के वास्ते वित्तीय सहयोग की मांग किये जाने पर रामकृपाल ने अखिलेश पर राजनीति करने का आरोप लगाया.

यूपी के पास केंद्र के फंड उपलब्ध हैं-रामकृपाल

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश केे पास सूखे से निपटने के लिए वर्तमान में 416.76 करोड रुपये उपलब्ध हैं जिसमें से 332.72 करोड रुपये पूर्व में न खर्च की जा सकी राशि तथा 84.04 करोड रुपये वर्तमान वित्तीय वर्ष में आवंटित की गयी राशि शामिल है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को वर्तमान में उपलब्ध 416.76 करोड रुपये की राशि को जल टैंकर खरीदने सहित अन्य कार्यों के लिए उपयोग करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version