केरल में नीतीश कुमार को कितने लोग पहचानते हैं : रामविलास
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के केरल दौरे को लेकर सवाल-जवाब का सिलसिला जारी है. नीतीश कुमार ने केरल में चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला था और केरल में आम लोगों से बीजेपी के प्रवेश पर रोक लगाने की बात कही थी. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री और लोजपा […]
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के केरल दौरे को लेकर सवाल-जवाब का सिलसिला जारी है. नीतीश कुमार ने केरल में चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला था और केरल में आम लोगों से बीजेपी के प्रवेश पर रोक लगाने की बात कही थी. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता रामविलास पासवान ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. रामविलास पासवान ने कहा कि केरल में नीतीश को कितने लोग जानते हैं यह सबको पता है. रामविलास ने कहा कि उन्हें केरल के लोगों ने कितना सिरियसली लिया है इसका पता चुनाव के बाद चल जायेगा. पासवान ने बिहार में शराबबंदी पर नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि दस साल से बिहार में शराब पिलाई गयी है. इसका नशा उतरने में वक्त लगेगा.
बीजेपी ने भी बोला हमला
वहीं दूसरी ओर नीतीश के केरल दौरे को लेकर बीजेपी प्रदेश के नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार हवा बनाने की कोशिश करते हैं लेकिन हर बार उनकी हवा निकल जाती है. नंद किशोर यादव ने कहा कि इस बार भी उनकी हवा निकल जायेगी. वे पहले यूपी, दिल्ली और झारखंड जा चुके हैं लेकिन परिणाम कुछ नहीं निकला. उन्हें कहीं भी कोई फायदा मिलने वाला नहीं है. नीतीश कुमार बस यूं ही रणनीति बनाते रह जायेंगे. वह एक भी सीट नहीं जीत पायेंगे.
नीतीश ने बोला था बीजेपी पर हमला
नीतीश कुमार ने केरल में चुनाव प्रचार के वक्त कहा था कि जनता अपने वोट को बर्बाद ना करे और राज्य में बीजेपी के प्रवेश पर रोक लगाये. नीतीश कुमार ने वहां के राज्य की महिलाओं की अच्छी स्थिति से लेकर बाकी बातों से अन्य राज्यों की सीख लेने की बात कहते हुए कहा कि केरल में बीजेपी को आने देना नहीं चाहिए. नीतीश के मुताबिक केरल में बीजेपी आयी तो वहां का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ देगी . नीतीश ने चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के खिलाफ सबको एकजुट होने की बात कही.