profilePicture

हत्या के प्रश्न पर बिफरे नीतीश कहा, बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं

पटना : गया में व्यवसायी पुत्र आदित्य सचदेव की हत्या को लेकर मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गये सवाल पर नीतीश कुमार झल्ला गये. जनता दरबार के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में नीतीश कुमार से पत्रकारों ने बार-बार हत्या के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने झल्लाकर कहा कि अपराधिक घटनाओं को रोकना किसी के बस की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2016 5:12 PM
an image

पटना : गया में व्यवसायी पुत्र आदित्य सचदेव की हत्या को लेकर मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गये सवाल पर नीतीश कुमार झल्ला गये. जनता दरबार के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में नीतीश कुमार से पत्रकारों ने बार-बार हत्या के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने झल्लाकर कहा कि अपराधिक घटनाओं को रोकना किसी के बस की बात है क्या ? उन्होंने कहा कि घटना के बाद कार्रवाई महत्वपूर्ण है और पुलिस किसी का चेहरा देखे बैगर कार्रवाई कर रही है. दोषियों का बख्शा नहीं जायेगा.

बिहार में कानून का राज

नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा कि आपलोग निश्चिंत रहें बिहार में कानून का राज है. सरकार बॉडीगार्ड हो या फिर कोई और किसी को भी छोड़ा नहीं जायेगा. कोई भी दोषी बख्शा नहीं जायेगा. उसपर हर लेबल पर कार्रवाई की जायेगी. बॉडीगार्ड को निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया है. विभागीय कार्रवाई की तैयारी हो रही है.

भाजपा पर बोला हमला

नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. बीजेपी ऐसे मामलों को तूल देती है. दिल्ली में कानून व्यवस्था गृह मंत्रालय के पास है. वहां सबसे ज्यादा क्राइम है. भारत सरकार के क्राइम आंकड़ों में बीजेपी शासित राज्य भी शामिल है. यदि इस मामले में विधानपार्षद की संलिप्तता होगी तो कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version