बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर राष्ट्रपति से मिलेंगे चिराग पासवान
पटना : गया में हुए व्यवसायी के पुत्र की हत्या के विरोध में लोजपा सांसद चिराग पासवान राष्ट्रपति से मिलेंगे और उनसे बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की मांग करेंगे. आज पटना में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चिराग ने कहा कि बिहार में लगातार जिस प्रकार से हत्या और अपहरण की वारदातें […]
पटना : गया में हुए व्यवसायी के पुत्र की हत्या के विरोध में लोजपा सांसद चिराग पासवान राष्ट्रपति से मिलेंगे और उनसे बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की मांग करेंगे. आज पटना में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चिराग ने कहा कि बिहार में लगातार जिस प्रकार से हत्या और अपहरण की वारदातें होती रही हैं. उनकी पार्टी लोजपा लंबे समय से बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग करती रही है और इसको लेकर उनकी पार्टी का शिष्टमंडल बिहार के राज्यपाल से भी मिला था. उन्होंने कहा कि आदित्य की हत्या ने यह साबित कर दिया है कि बिहार में सत्ताधारी विधायक और पार्षद सत्ता के नशे में चूर है तथा उनके समक्ष प्रदेश की जनता की जान की कोई कीमत नहीं बची है.
चिराग ने कहा कि राष्ट्रपति शासन लगाये जाने को लेकर कल गृह मंत्री से मुलाकात कर उन्हें विस्तार में बिहार में घटी घटनाओं से अवगत कराउंगा. हम उनसे बिहार में विधि व्यवस्था की बतदर स्थिति को देखते हुए यहां राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की मांग करेंगें. यह बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने का उचित समय है.उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर लोजपा का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिलेगा और उनसे भी इस मांग को दोहराया जायेगा.