आरक्षण के लिए भूमिहार समाज उतरेगा सड़क पर
पटना : गुजरात में सामान्य जाति को भी आरक्षण का दर्जा दे दिया गया, धीरे-धीरे सभी राज्य इसको लागू करने जा रहा है. लेकिन बिहार में अभी इस दिशा में कोई कार्य नहीं हो रहा है. अगर भुमिहार समाज को आरक्षण नहीं दिया गया तो समाज के लोग आंदाेलन करेंगे. यह कहना है भूमिहार जागृति […]
पटना : गुजरात में सामान्य जाति को भी आरक्षण का दर्जा दे दिया गया, धीरे-धीरे सभी राज्य इसको लागू करने जा रहा है. लेकिन बिहार में अभी इस दिशा में कोई कार्य नहीं हो रहा है.
अगर भुमिहार समाज को आरक्षण नहीं दिया गया तो समाज के लोग आंदाेलन करेंगे. यह कहना है भूमिहार जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष भागवत शर्मा का. सोमवार को भूमिहार जागृति मंच की ओर से परशुराम जयंती का आयोजन किया गया. गांधी मैदान के आइएमए हाल में आयोजित इस मंच में जयंती में सैकड़ों की संख्या में मौजूद समाज के लोगों ने एक साथ आरक्षण की मांग की.
परशुराम के फोटो पर माल्यार्पण कर समाज के मयंक सिंह ने कहा कि आरक्षण को लेकर समाज के लोग आपस में एक बैठक का आयोजन करेंगे इसके बाद आगे की रणनीति बनायेंगे. उन्होंने कहा कि अगर बिहार सरकार भुमिहार समाज को आरक्षण नहीं दी तो सड़क पर उतर कर बड़ा आंदोलन किया जायेगा. इस मौके पर सौरभ शर्मा, अंकित सिंह, गोपाल कुमार आदि लोग मौजूद थे.