शराब पीने की शंका पर पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

मसौढ़ी : धनरूआ के कोल्हाचक गांव के पास से रविवार की रात पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी के साथ चार लोगों को शराब के नशे में धुत रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है. हालांकि, पुलिस को उनके पास से शराब की कोई बोतल नहीं मिली है. इस संबंध में धनरूआ थानाध्यक्ष लाल मोहन सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 7:26 AM
मसौढ़ी : धनरूआ के कोल्हाचक गांव के पास से रविवार की रात पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी के साथ चार लोगों को शराब के नशे में धुत रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है. हालांकि, पुलिस को उनके पास से शराब की कोई बोतल नहीं मिली है. इस संबंध में धनरूआ थानाध्यक्ष लाल मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि पकड़े गये लोगों ने शराब पी थी. पुलिस इसकी जांच कर रही है. हिरासत में लिये गये चारों युवक जयप्रकाश कुमार, संजय कुमार, पिंटू कुमार व बोलेरो चालक धनरूआ की सांडा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी नीलम कुमारी के रिश्तेदार हैं. चारों कादिरगंज थाना क्षेत्र के दतमई गांव के रहनेवाले हैं.
बताया जा रहा है कि चारों रविवार की शाम सांडा गांव में अपने रिश्तेदार से मिलने गये थे. मुखिया प्रत्याशी नीलम कुमारी के ससुर सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश चौधरी ने बताया कि पुलिस इसकी जांच कर रही है. वे लोग रविवार की शाम उनसे मिलने आये थे. इस दौरान उन लोगों ने उनके यहां थोड़ा-बहुत ताड़ी का सेवन किया था.
मामले में पुलिस भूमिका संदिग्ध नजर आ रही हैं. यहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि नशे की हालात में पकड़े गये युवकों को हिरासत में लिये 24 घंटे से अधिक समय बीत चुका है. पुलिस अब कैसे प्रमाणित करेगी कि उन लोगों ने शराब पी रखी थी. इस संबंध में जब धनरूआ थानाध्यक्ष से पूछा गया, तो उन्होंने इस सवाल पर चुप्पी साध ली.

Next Article

Exit mobile version