15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशी ने जतायी मतदान केंद्रों पर अशांति की आशंका

पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग की मसौढ़ी : प्रखंड के चपौर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी अंजु देवी ने 10 मई को मदान के दौरान मतदान केंद्र संख्या 119 व 120 पर असामाजिक तत्वों द्वारा अशांति फैलाने की आशंका जता मतदान केंद्रों पर पूर्ण सुरक्षा बहाल करने की मांग थाना पुलिस से की. अपने आवेदन में […]

पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग की
मसौढ़ी : प्रखंड के चपौर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी अंजु देवी ने 10 मई को मदान के दौरान मतदान केंद्र संख्या 119 व 120 पर असामाजिक तत्वों द्वारा अशांति फैलाने की आशंका जता मतदान केंद्रों पर पूर्ण सुरक्षा बहाल करने की मांग थाना पुलिस से की.
अपने आवेदन में उन्होंने आशंका जताया है कि पंचायत के वार्ड संख्या नौ के मतदान केंद्र 119 व 10 के केंद्र संख्या 120 पर मतदान के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा झगड़ा करने की आशंका है. इससे मतदाताओं में भय व दहशत व्याप्त है और वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने पुलिस से मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था करने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने जिला पदाधिकारी, एसडीओ व बीडीओ से भी लिखित अनुरोध किया है.
मुखिया प्रत्याशी के साथ दुर्व्यवहार : फतुहा. प्रखंड के मोमिन्दपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी संगीता देवी को प्रचार के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा साइकिल से धक्का देकर दुर्व्यवहार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में इनके पति बुद्धुचक निवासी संजीत कुमार ने थाने में शिकायत की है, जिसमें उन्होंने बताया कि रविवार की शाम सात बजे हमारी पत्नी प्रचार कर रही थी.
इसी दौरान अचानक रवींद्र प्रसाद का बेटा मुकेश कुमार साइकिल से धक्का दे दिया, जिससे हमारी पत्नी गिर पड़ी. जब उसने इसका विरोध किया तब उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया. इसमें उन्होंने मुखिया प्रत्याशी रणधीर कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके उकसाने पर ही मुकेश कुमार द्वारा हमारी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया गया है. इसकी प्रतिलिपि प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार को भी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें