एसबीआइ अधिकारी के घर में ताला तोड़ कर चोरी

श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र का मामला पटना : श्रीकृष्णापुरी के राजेश पथ में भाड़े के मकान में रह रहे एसबीआइ के एजीएम सतीश कुमार सिंह के मकान में चोरों ने रविवार की देर रात हाथ साफ कर दिया. घर में ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ पुलिस के मुताबिक एक एलइडी और एक लैपटॉप चोरी हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 7:31 AM
श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र का मामला
पटना : श्रीकृष्णापुरी के राजेश पथ में भाड़े के मकान में रह रहे एसबीआइ के एजीएम सतीश कुमार सिंह के मकान में चोरों ने रविवार की देर रात हाथ साफ कर दिया. घर में ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ पुलिस के मुताबिक एक एलइडी और एक लैपटॉप चोरी हुआ दिख रहा है, बाकी चोरी की जानकारी एजीएम के कोलकाता से लौटने पर मिलेगी. बताया जाता है कि सतीश कुमार सिंह देवघर में एसबीआइ के ट्रेनिंग सेंटर (एसबीएलसी) में तैनात हैं. उन्हें कंपनी की तरफ से यूरोप जाना है. वे 28 मई को जानेवाले हैं. उनकी पत्नी डीएवी स्कूल में शिक्षिका हैं. हालांकि घटना की जानकारी उनके पड़ोसी पलंबर मिस्त्री उपेंद्र ने दी.
वहीं सूचना मिलते ही एसकेपुरी थानाध्यक्ष संजीव वर्मा मौके पर पहुंचे व मुआयना किया़ घटनास्थल की एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम ने भी जांच की. डॉग सीढ़ी से होते हुए रेलवे लाइन की तरफ जा रहा था. कुछ दूर जान के बाद वह वापस लौट आ रहा था. चोरों ने रॉड और मास्टर चाबी का प्रयोग किया है. कमरों को रॉड व पिलास से खोला है. हालांकि अलमारी लॉकर नहीं खोल पाया है.

Next Article

Exit mobile version