नंदलाल छपरा से बादशाही पइन होते हुए बैरिया बस स्टैंड तक नयी एलिवेटेड सड़क
गुड न्यूज. पटना से गया जाते वक्त यात्रियों को जाम की समस्या से मिलेगी निजात एलिवेटेड सड़क निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग प्रस्ताव तैयार करा रहा है पटना : राजधानी से गया जाने के लिए एक अलग वैकल्पिक रास्ता की तैयारी शुरू हो गयी है. न्यू बाइपास स्थित नंदलाल छपरा से बादशाही पइन होते […]
गुड न्यूज. पटना से गया जाते वक्त यात्रियों को जाम की समस्या से मिलेगी निजात
एलिवेटेड सड़क निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग प्रस्ताव तैयार करा रहा है
पटना : राजधानी से गया जाने के लिए एक अलग वैकल्पिक रास्ता की तैयारी शुरू हो गयी है. न्यू बाइपास स्थित नंदलाल छपरा से बादशाही पइन होते हुए बैरिया बस स्टैड तक एलिवेटेड सड़क का निर्माण कराया जायेगा. नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने बताया कि एलिवेटेड सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव पथ निर्माण विभाग द्वारा तैयार कराया जा रहा है.
बाइपास से बैरिया बस स्टैंड के लिए प्रस्तावित जगह के करीब एलिवेटेड सड़क का दूसरा छोर होगा. इससे न्यू बाइपास होते हुए गया की ओर जाने वाली गाड़िया पहाड़ी की बजाय बीच से ही निकल आयेंगी. इसके आलावा राजधानी को जाम से मुक्ति के लिए 10 बड़े नालों पर भी एलिवेटेड सड़क का निर्माण होगा. राज्य सरकार इसके लिए जायका से राशि लेकर निर्माण कार्य पूरा करायेगी. जायका के भारत प्रतिनिधि द्वारा 90 फीसदी राशि उपलब्ध कराने का अाश्वासन दिया गया है.
गया के लिए जीरो माइल जाने की जरूरत नहीं : राजधानी से गया जानेवाले लोगों को अब जीरो माइल जाने की आवश्यकता नहीं होगी. जीरो माइल से पहले ही नंदलाल छपरा से होते हुए नव निर्मित बैरिया बस स्टैंड तक एलिवेटेड सड़क का निर्माण कराया जायेगा. इससे बैरिया में प्रस्तावित नये बस स्टैंड तथा रामचक बैरिया अवस्थित पंपिग यार्ड एव पटना-गया रोड को एक वैकल्पिक रास्ता उपलब्ध हो जायेगा. सूत्रों के मुताबिक नंदलाल छपरा के दक्षिण बैरिया तक पूर्व के बने पइन पर एलिवेटेड सड़क का निर्माण कराया जायेगा. सड़क की लंबाई और चौड़ाई पर फिलहाल पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर मंथन कर रहे हैं.
नालों पर भी बनेगी एलिवेटेड सड़क
इधर, शहर के बड़े नालों का डीपीआर तैयार किया जा रहा है. इन नालों पर भी एलिवेटेड सड़क बनायी जायेगी. इसके लिए डीपीआर बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. एलिवेटेड सड़क के निर्माण से राजधानी के भीतर आवागमन सुलभ हो पायेगा और जाम की स्थिति पैदा नहीं होगी. साथ ही नाल के समीप रहनेवालों को राहत मिलेगी.
मेट्रो पर केंद्र की सैद्धांतिक सहमति आज मिल जायेगी
पटना. पटना में मेट्रो को जमीन पर उतारने की कवायद अब पूरी होने जा रही है. नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने बताया कि मंगलवार को केंद्र सरकार मेट्रो पर सैद्धांतिक सहमति देने को तैयार हो गयी है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने मंगलवार को इस मामले पर विचार करने के लिए बुलाया है. मंत्री महेश्वर हजारी दिल्ली में नगर विकास एवं आवास विभाग की योजनाओं की सहमति दिलाने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं.