बीफ के मसले पर सीएम अपना स्टैंड क्लियर करें: मंगल पांडेय
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि बीफ के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना स्टैंड स्पष्ट करें . इसके लिये मुख्यमंत्री बिहार में कानून बनायेंगे या शराबबंदी की आड़ में सूबे में अन्य ज्वलंत मसलों की तरह इस पर भी चुप्पी साध ‘मौनी बाबा’ बन जायेंगे . पांडेय ने […]
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि बीफ के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना स्टैंड स्पष्ट करें . इसके लिये मुख्यमंत्री बिहार में कानून बनायेंगे या शराबबंदी की आड़ में सूबे में अन्य ज्वलंत मसलों की तरह इस पर भी चुप्पी साध ‘मौनी बाबा’ बन जायेंगे . पांडेय ने कहा कि जब शराबबंदी को देश का मुद्दा बनाने की बात हो सकती है तो बिहार में बीफ पर प्रतिबंध क्यों नहीं. मुख्यमंत्री को स्पष्ट बताना चाहिए .
शराब के मुद्दे पर केरल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री पर किये आक्षेप पर करारा प्रहार करते हुए पांडेय ने कहा कि नीतीश कुमार को पहले अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए कि उनकी धार्मिक मान्यता का असर कैसा है और वे इसका कहां तक पालन और अनुशरण करते हैं. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता डाॅ संजय मयूख ने कहा है कि यदि राज्य सरकार को सुशासन का इतना ही अभिमान है नये सरकार के कार्यकाल के अपराधिक घटनाओं पर श्वेत पत्र जारी करे .