माइनिंग इंजीनियरिंग भी पढ़ सकेंगी बेटियां
पटना : अब माइनिंग इंजीनियरिंग में भी लड़कियां नामांकन ले पायेंगी. सीबीएसइ के अनुसार अभी तक इंजीनियरिंग का यह ब्रांच लड़कियों से दूर था. छात्राओं काे इस ब्रांच में नामांकन का यह मौका जेइइ एडवांस देने के बाद आइअाइटी कॉलेज चुनने के दौरान मिलेगा. रैंक के अनुसार अब छात्राएं माइनिंग इंजीनियरिंग में भी नामांकन ले […]
पटना : अब माइनिंग इंजीनियरिंग में भी लड़कियां नामांकन ले पायेंगी. सीबीएसइ के अनुसार अभी तक इंजीनियरिंग का यह ब्रांच लड़कियों से दूर था. छात्राओं काे इस ब्रांच में नामांकन का यह मौका जेइइ एडवांस देने के बाद आइअाइटी कॉलेज चुनने के दौरान मिलेगा. रैंक के अनुसार अब छात्राएं माइनिंग इंजीनियरिंग में भी नामांकन ले पायेंगी. इस संबंध में अधिक जानकारी वेबसाइट www.jeeadv.ac.in/additionalrequirements पर जारी की गयी है.