आदित्य हत्याकांड : तेजस्वी ने भाजपा, उसके समर्थक मीडिया पर किया प्रहार, पढ़ें
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव ने गया जिले में आदित्य कुमार सचदेवा नामक युवक की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए भाजपा और उसके समर्थक मीडिया द्वारा जंगलराज जैसे शब्द के जरिए विशेष पार्टी को निशाना बनाये जाने को लेकर आक्रोश जताया. तेजस्वी ने ‘अपने दिल […]
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव ने गया जिले में आदित्य कुमार सचदेवा नामक युवक की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए भाजपा और उसके समर्थक मीडिया द्वारा जंगलराज जैसे शब्द के जरिए विशेष पार्टी को निशाना बनाये जाने को लेकर आक्रोश जताया.
तेजस्वी ने ‘अपने दिल की बात कार्यक्रम’ के तहत आज कहा, रोड रेज की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में आदित्य की गोली मारकर हत्या की घटना दुखद है. इस घटना से उन्हें बहुत आघात पहुंचा है. किसी भी युवा के प्राण इस तरह बेवजह नाकारात्मक कारणों से जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये कम है. मेरी संवेदनाएं मृतक परिवार के साथ हैं.
उपमुख्यमंत्री ने कहा, इस मामले में आरोपी युवक को ऐसे जघन्य अपराध के लिए कतई बख्शा नहीं जाना चाहिए. मैं कड़े से कड़े शब्दों में इस घटना की निंदा करता हूं. लेकिन भाजपा नेताओं और उसकी समर्थित मीडिया इस घटना को कुछ इस प्रकार पेश कर रही है, जैसे यह पूरे देश में अपने आप में एक दुर्लभ और रोड रेज की पहली आपराधिक घटना है. तेजस्वी ने कहा कि किसी अभियुक्त का कोई संबंधी अगर किसी सत्तासीन राजनीतिक दल का सदस्य है तो इसका अर्थ यह नहीं निकाला जाना चाहिए कि अभियुक्त सरकारी संरक्षण प्राप्त है.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राजग में सबसे अधिक आपराधिक छवि वालों को टिकट देने और राजनीतिक संरक्षण दिये जाने का आरोप लगाते हुए कहा, मध्य प्रदेश में एक आईपीएस अधिकारी की बालू माफिया द्वारा सरेआम निर्दयता से हत्या कर दी जाती है तथा व्यापमं घोटाले में एक-एक कर गवाहों को रास्ते से हटा दिया जाता है तो वहां जंगल राज का आगाज नहीं होता है.
उन्होंने पड़ोसी भाजपा शासित झारखंड राज्य का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां एक जेएमएम नेता तथा एक इंजीनियर की हत्या कर दी जाती है तब न तो भाजपा के नेताओं का सोया हुआ जमीर जगा और न ही भाजपा समर्थित मीडिया को जंगलराज का जुमला याद आया.
तेजस्वी ने कहा कि हरियाणा में सामूहिक बलात्कार की घटनाएं देश की राजधानी दिल्ली में बलात्कार और रोडरेज के मामले राजग के नेताओं को सामान्य और स्वभाविक नजर आती है क्योंकि वहां की पुलिस केंद्र सरकार के अधीन काम करती है. उन्होंने कहा कि आदित्य मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी पिछले बिहार विधानसभा में करारी हार झेलने वाले राजग के नेताओं के अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के मंसूबे पर पानी फेर दिया है.