profilePicture

BIHAR पंचायत चुनाव : 5वें चरण में 65% वोट

पटना : पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में मंगलवार को हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच शाम पांच बजे तक 65 फीसदी मतदान हुआ. मतदान खत्म होने के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में बताया कि मतदान बाधित होने के कारण तीन बूथों पर पुनर्मतदान कराने का निर्देश दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 6:25 AM
an image
पटना : पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में मंगलवार को हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच शाम पांच बजे तक 65 फीसदी मतदान हुआ. मतदान खत्म होने के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में बताया कि मतदान बाधित होने के कारण तीन बूथों पर पुनर्मतदान कराने का निर्देश दिया गया है.
मतदान के दौरान 492 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें जमुई जिले के खैरा प्रखंड में फरियट्टा बूथ संख्या 125 पर प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी मो फिरोज भी शामिल हैं. खैरा बीडीओ के प्रतिवेदन पर उन्हें भ्रष्ट आचरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सीतामढ़ी जिले के कन्हौली थाने की भलुआ पंचायत में बूथ संख्या 58 पर डीएम के अंगरक्षक ने मुखिया प्रत्याशी बिलट यादव को बूथ पर गड़बड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. इस पर उनके समर्थक पथराव करने लगे, जिसके कारण पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी.
राज्य निर्चवाचन आयुक्त ने बताया मतदान के दौरान 31 वाहन और 20 हजार 400 नकद बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि जिन बूथों पर पुनर्मतदान कराया जायेगा, उसमें गया के डोभी प्रखंड में बूथ संख्या 128 पर पांच बैलेट पेपर गायब हो गया. डीएम को जांच करने का निर्देश देते हुए वहां पर पुनर्मतदान कराने का निर्देश दिया गया है. इसी तरह से गया जिले के वजीरगंज प्रखंड में बूथ संख्या 163 पर बैलेट बाॅक्स में पानी डाल दिया गया.
इसी तरह से औरंगाबाद जिले के बारूण प्रखंड की बूथ संख्या 130 पर डीएम व एसपी को सूचना मिली कि मतदान के बाद कुछ लोगों की अंगुली में स्याही नहीं लगायी जा रही है और कुछ लोगों को बिना पहचानपत्र के ही मतदान करने दिया जा रहा है. इसे देखते हुए वहां पर फिर से मतदान कराने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि नालंदा जिले के खुदागंज थाने के परशुराय में बूथ नंबर 76 व 77 पर लाइन लगने के दौरान दारोगा संजय कुमार व मतदाताओं के बीच मारपीट हो गयी.
इससे दाराेगा मामूली रूप से जख्मी हो गये. कटिहार जिले के कोढ़ा थाने की बूथ संख्या 152 पर सिपाही मनीष कुमार को मतदाताओं की शिकायत पर चुनाव कार्य से हटा दिया गया. गोपालगंज जिले के जादोपुर थाने के मकसूदपुर खाप की मोबाइल बूथ संख्या 168 व 169 के मतपेटी को स्थानीय मुखिया प्रत्याशी बंगाली बिंद अपने समर्थकों के साथ लेकर भाग गया. छापेमारी के बाद उसे बरामद किया गया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी साधारण जख्मी हो गये.
सारण जिले के खैरा थाने के बूथ नंबर 34 व 35 पर मुखिया प्रत्याशी अजय सिंह व गुड्डु सिंह के बीच झड़प हो गयी. अरवल जिले की सोनभद्र पंचायत में बूथ संख्या 44 पर बोगस वोटिंग नहीं करने देने से नाराज होकर सेक्टर मजिस्ट्रेट के वाहन पर पत्थर फेंका गया, जिससे उनके वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया.

Next Article

Exit mobile version