यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा : पटना के अनुपम को 10वां रैंक

यूपीएससी िसविल सेवा परीक्षा में िदल्ली की टीना टॉपर नयी दिल्ली/पटना : दिल्ली की टीना डाबी ने यूपीएससी की 2015 की सिविल सर्विस परीक्षा में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है. दूसरे स्थान पर जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले रेल अधिकारी अतहर आमिर उल शफी खान हैं. दिल्ली के सिंह संधू ने तीसरा स्थान हासिल किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 6:46 AM
यूपीएससी िसविल सेवा परीक्षा में िदल्ली की टीना टॉपर
नयी दिल्ली/पटना : दिल्ली की टीना डाबी ने यूपीएससी की 2015 की सिविल सर्विस परीक्षा में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है. दूसरे स्थान पर जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले रेल अधिकारी अतहर आमिर उल शफी खान हैं.
दिल्ली के सिंह संधू ने तीसरा स्थान हासिल किया है, जो भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं. िबहार के गया िजले के कोच थाने के िचचौरा गांव िनवासी करण सत्यार्थी को नौवां और पटना के अनुपम शुक्ला को 10वां स्थान िमला है. औरंगाबाद िजले के नवीनगर के जदयू िवधायक वीरेंद्र कुमार िसंह के बेटे िववेक कुमार को 80वां स्थान िमला है.
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को परीक्षा परिणाम घोषित किया. इसके मुताबिक, 1078 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा की गयी है, जिनमें सामान्य श्रेणी से 499, ओबीसी कोटे से 314, अनुसूचित जाति कोटे से 176 और अनुसूचित जनजाति कोटे से 89 अभ्यर्थी शामिल हैं. 172 अभ्यर्थी रिजर्व रखे गये हैं. सिविल सर्विस परीक्षा, 2015 की लिखित परीक्षा दिसंबर में हुई थी और इंटरव्यू इस साल मार्च-मई में हुए थे.
पहले ही प्रयास में टॉपर
इस बार की यूपीएससी टॉपर टीना डाबी ने लेडी श्रीराम कॉलेेज से स्नातक किया है. पहली ही प्रयास में वह टॉपर हो गयीं. 22 साल की टीना ने कहा, ‘निश्चित तौर पर यह मेरे के लिए गर्व करने वाला क्षण है.’
किसान दादा रोल मॉडल : आमिर
सेकंड टॉपर अतहर आमिर उल शफी खान दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने जम्मू-कश्मीर कैडर का चयन किया है. 23 वर्षीय अतहर का यह दूसरा प्रयास था. 2014 के अपने पहले प्रयास में उन्होंने भारतीय रेल यातायात सेवा (आइआरटीएस) हासिल किया था और फिलहाल लखनऊ में भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे अपने दादा से प्रेरणा मिली, जो अनंतनाग में रहते हैं और अनपढ़ किसान हैं.’
कश्मीर के अतहर काे दूसरा स्थान
टॉप 05 में तीन िदल्ली के
1. टीना डाबी, िदल्ली
2. अतहर आमिर उल शफी खान
3. जसमित सिंह संधू, िदल्ली
4. अर्तिका शुक्‍ला, बनारस
5. शशांक त्रिपाठी, कानपुर
6. आशीष तिवारी
7. श्रयन्या अरि
8. कुंभेजकर योगेश विजय
9. कर्ण सत्यार्थी
10. अनुपम शुक्ला
गया के करण सत्यार्थी को िमला 9वां स्थान
नाम रैंक जगह
कर्ण सत्यार्थी 09 गया
अनुपम शुक्ला 10 पटना
कुमार आशीर्वाद 35 गोपालगंज
रवि प्रकाश 54 पटना
अनीस दासगुप्ता 74 पटना
िववेक कुमार 80 औरंगाबाद
साैरभ दास 123 दरभंगा
अंजनी अंजन 148 पटना
अिभषेक 392 गया
अंकित 492 पटना

Next Article

Exit mobile version