पुलिस पर रोड़ेबाजी तीन गिरफ्तार
मसौढ़ी : प्रखंड के भगवानगंज थाना के नरहट गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या-185 पर दो पक्ष आपस में भिड़ गये और उनके बीच रोड़ेबाजी हुई. जब पुलिस ने हस्तक्षेप किया तो एक पक्ष ने पुलिस पर भी रोड़ेबाजी किया. मामला गंभीर होते देख पुलिस ने हवा में चार चक्र गोलियां दाग स्थिति को काबू में […]
मसौढ़ी : प्रखंड के भगवानगंज थाना के नरहट गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या-185 पर दो पक्ष आपस में भिड़ गये और उनके बीच रोड़ेबाजी हुई. जब पुलिस ने हस्तक्षेप किया तो एक पक्ष ने पुलिस पर भी रोड़ेबाजी किया. मामला गंभीर होते देख पुलिस ने हवा में चार चक्र गोलियां दाग स्थिति को काबू में किया और चार लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
इधर, मसौढ़ी के बदरी बिगहा केंद्र संख्या 255 पर बोगस मतदान को लेकर दो पक्षों के बीच तीन चक्र में रोड़ेबाजी व मारपीट हुई.बीबीपुर व महुआ बिगहा गांव के मतदाताओं व अभिकर्ताओं को बदरी बिगहा के ग्रामीणों ने मारपीट कर भगा दिया.