बाइकर्स ने छात्रा को मारी टक्कर, घायल

पटना : तीव्र गति से जा रहे बाइक सवार ने केंद्रीय विद्यालय बेली रोड के गेट के समीप पांचवीं की छात्रा शांभवी को टक्कर मार दी. इसमें शांभवी गंभीर रूप से घायल हो गयी है. उसे इलाज के लिए आइजीआइएमएस ले जाया गया, वहां से बेहतर इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल में एडमिट कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 7:20 AM
पटना : तीव्र गति से जा रहे बाइक सवार ने केंद्रीय विद्यालय बेली रोड के गेट के समीप पांचवीं की छात्रा शांभवी को टक्कर मार दी. इसमें शांभवी गंभीर रूप से घायल हो गयी है. उसे इलाज के लिए आइजीआइएमएस ले जाया गया, वहां से बेहतर इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया. शांभवी के पिता धनंजय श्रीवास्तव बेली रोड रामजयपाल नगर में रहते हैं. बताया जाता है कि प्रतिदिन की तरह शांभवी वैन से मंगलवार को स्कूल गयी थी. छुट्टी के समय वैन स्कूल के सामने दूसरे फ्लैंक में लगी थी.
शांभवी अपने वैन की ओर बढ़ी और डिवाइडर पार कर दूसरे फ्लैंक में लगे वैन की ओर जाने लगी. इसी बीच हादसा हुआ. जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य एस वल्लभन भी पहुंची. शांभवी के पिता धनंजय श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूल के पास कहीं भी बोर्ड नहीं लगा हुआ है कि आगे स्कूल है धीरे जाएं, इसके अलावा रोड ब्रेकर भी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version