बिजली परियोजना से तीन राज्य कम लेंगे बिजली

922 मेगावाट सरेंडर पटना : बिहार की बिजली परियोजना से ओड़िशा, झारखंड व सिक्किम ने 922 मेगावाट बिजली सरेंडर कर दिया है. ऊर्जा मंत्रालय ने कहा है कि अब इन परियोजनाओं से नये सिरे से बिजली का कोटा आवंटित किया जायेगा. ऊर्जा मंत्रालय ने इस संबंध में पत्र भी जारी कर दिया है. बिहार सरेंडर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 7:34 AM
922 मेगावाट सरेंडर
पटना : बिहार की बिजली परियोजना से ओड़िशा, झारखंड व सिक्किम ने 922 मेगावाट बिजली सरेंडर कर दिया है. ऊर्जा मंत्रालय ने कहा है कि अब इन परियोजनाओं से नये सिरे से बिजली का कोटा आवंटित किया जायेगा. ऊर्जा मंत्रालय ने इस संबंध में पत्र भी जारी कर दिया है. बिहार सरेंडर की गयी बिजली पर दावा कर सकती है.
अभी बिहार को सेंट्रल पुल से 3003 मेगावाट बिजली मिलती है. 922 मेगावाट में से 769 मेगावाट ओड़िशा ने सरेंडर किया है. ओड़िशा ने बाढ़ स्टेज एक व दो कांटी की नयी इकाई और न्यू नवीनगर की बिजली लेने सेमना किया है. झारखंड ने बाढ़ से 80 मेगावाट डीवीसी ने 64 मेगावाट तो सिक्कम ने बाढ़ की 10 मेगावाट बिजली सरेंडर किया है.
ऊर्जा मंत्रालय के अवर सचिव डी गुहा ने कहा है कि अगर बिहार की बिजली परियोजनाओं से कोई राज्य बिजली लेना चाहे तो वह दावा कर सकता है. राज्य के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा है कि राज्य में स्थापित बिजली घरों में से कई राज्यों ने बिजली लेने से इनकार किया है. हम जरूरत के अनुसार सरेंडर बिजली पर दावा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version