profilePicture

13 स्टेट हाइवे बनेगा एनएच

योजना : सूबे की 807 किलोमीटर सड़क होगी दस मीटर चौड़ी केंद्र ने 13 स्टेट हाइवे को नेशनल हाइवे करने की दी सैद्धांतिक स्वीकृति, सड़क निर्माण की डीपीआर बनाने के लिए केंद्र ने निकाला टेंडर पटना : केंद्र सरकार द्वारा राज्य की 807 किलोमीटर स्टेट हाइवे सड़क को नेशनल हाइवे में तब्दील कर दस मीटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 7:37 AM
योजना : सूबे की 807 किलोमीटर सड़क होगी दस मीटर चौड़ी
केंद्र ने 13 स्टेट हाइवे को नेशनल हाइवे करने की दी सैद्धांतिक स्वीकृति, सड़क निर्माण की डीपीआर बनाने के लिए केंद्र ने निकाला टेंडर
पटना : केंद्र सरकार द्वारा राज्य की 807 किलोमीटर स्टेट हाइवे सड़क को नेशनल हाइवे में तब्दील कर दस मीटर चौड़ा बनाया जायेगा. सड़क को चौड़ा बनाने के लिए केंद्र सरकार ने इसकी डीपीआर बनाने की मंजूरी दी है. सड़क के चौड़ा होने से एक दर्जन जिला के लोगों की सुविधाएं बढ़ जायेंगी. नयी सड़क का कनेक्शन दूसरे नेशनल हाइवे होने से वाहनों का आवागमन सुलभ होगा. केंद्र सरकार ने राज्य के 13 स्टेट हाइवे को नेशनल हाइवे में तब्दील किया है.
इस संबंध में केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक स्वीकृति दी है. सैद्धांतिक स्वीकृति देने के साथ चिह्नित सभी स्टेट हाइवे को टू लेन यानी सात मीटर चौड़ा करने के साथ सड़क के दोनों ओर डेढ़-डेढ़ मीटर फ्लैंक बनाने का केंद्र ने निर्णय लिया है. इसके लिए सड़क का डीपीआर तैयार करायी जायेगी. इसके लिए टेंडर निकाला गया है. सड़क का विस्तार होने से झारखंड से सटे बॉर्डर इलाके में सुविधा बढ़ने के साथ उत्तर बिहार में भी कनेक्टिविटी बढ़ जायेगी.
केंद्र सरकार द्वारा स्टेट हाइवे को एनएच में तब्दील किये जाने के बाद उसे दस मीटर चौड़ा करने का निर्णय लिया है. इसके लिए डीपीआर बनाने की सहमति दी है. केंद्र ने डीपीआर बनाने के लिए टेंडर निकाला है.
डीपीआर बनानेवाली एजेंसी 21 मई 2016 तक टेंडर में शामिल हो सकती है. एनएच के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि सड़क परिवहन व भूतल मंत्रालय ने राज्य की 13 स्टेट हाइवे को एनएच में तब्दील किये जाने पर सैद्धांतिक स्वीकृति दी है. एनएच की अनुमति मिलने के बाद मंत्रालय द्वारा सड़क को चौड़ा करने के लिए डीपीआर बनाने के लिए टेंडर निकाला गया है.
ये सड़कें होंगी एनएच में तब्दील
हाजीपुर से बेतिया भाया वैशाली, अरेराज 105 किमी़
मेहसी- झप्पा भाया तेतरिया 50 किमी़
बिक्रमगंज-सासाराम भाया नोखा 75 किमी़
बेलागंज, गया- बलुआ मोड़, नालंदा
जिला, गिरियक 42 किमी़
भागलपुर-ढाका मोड़ 36 किमी़
कटोरिया- चंदन देवघर 30 किमी़
पंडुका ,डिहरी- श्रीनगर(झारखंड) 58 किमी़
चौसा- रामगढ़-मोहनिया 67 किमी़
चौसा-राजपुर-कोचस-करगहर- सासाराम 70 किमी़
वरूणा ब्रिज दलसिंहसराय-
रोसड़ा-बेगूसराय 79 किमी़
रोसड़ा-दरभंगा 55 किमी़
हाजीपुर जंक्शन- बछवाड़ा भाया
महनार, मोहिउद्दीन नगर 75 किमी़
समस्तीपुर-दरभंगा 65 किमी़

Next Article

Exit mobile version