दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का काम जुलाई से

पटना : ग्रामीण विद्युत परियोजना की बहुप्रतीक्षित योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का काम जुलाई से शुरू हो जायेगा. बिजली कंपनी के उच्चाधिकारियों के अनुसार टेंडर की पूरी प्रक्रिया दो माह में पूरी हो जायेगी. इस योजना में मुख्य फोकस कृषि फीडर पर होगा. इसके अलावा आइपीडीएस के जरिये राज्य के 133 शहरों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 7:37 AM
पटना : ग्रामीण विद्युत परियोजना की बहुप्रतीक्षित योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का काम जुलाई से शुरू हो जायेगा. बिजली कंपनी के उच्चाधिकारियों के अनुसार टेंडर की पूरी प्रक्रिया दो माह में पूरी हो जायेगी.
इस योजना में मुख्य फोकस कृषि फीडर पर होगा. इसके अलावा आइपीडीएस के जरिये राज्य के 133 शहरों में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा. दोनों योजनाओं पर दो साल में 7927 करोड़ खर्च होंगे.
24 घंटे िमलेगी बिजली : सातों दिन 24 घंटे बिजली की योजना पर काम चल रहा है. 24 घंटे बिजली पहुंचाने के लिए आधारभूत संरचना को भी मजबूत किया जा रहा है. इसके अलावा कृषि सेक्टर को भी आठ घंटे लगातार बिजली मिलेगी, इसके लिए अलग से फीडर बिछाया जायेगा. दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत राज्य में 294 नये पावर सब स्टेशन का निर्माण होगा. साउथ बिहार बिजली वितरण कंपनी के क्षेत्र में 121 तथा नाॅर्थ बिहार बिजली वितरण कंपनी के क्षेत्र में 173 पावर सब स्टेशन का निर्माण होगा. अभी राज्य में 600 पावर सब स्टेशन हैं.
5827.33 करोड़ होंगे खर्च : दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना पर 5827.33 करोड़ खर्च होगा. 70651 नये ट्रांसफाॅर्मर लगाया जायेगा. पुराने पावर सब स्टेशन की क्षमता बढ़ायी जायेगी.
विभाग के एक अधिकारी के अनुसार फोकस कृषि सेक्टर पर है. बताया जा रहा है कि 25 जून तक टेंडर फाइनल हो जायेगा. काम में तेजी लाने और समय पर पूरा करने के उद्देश्य से काम को पार्ट वाइज किया गया है. एक कंपनी को अधिकतम तीन काम ही मिलेगा. दो साल में योजना को पूरा कर देना है.
आइपीडीएस के तहत 133 शहरों में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा. इस पर 2100.50 करोड़ खर्च होंगे. दोनों काम पूरा हो जाने पर 10 साल के दौरान होनेवाली बिजली खपत की आधारभूत संरचना तैयार हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version