बिहार : इंटर साइंस के रिजल्ट से नाराज छात्रों का हंगामा

पटना : बिहार में इंटर साइंस के रिजल्ट को निकले चौबिस घंटे भी नहीं हुए, इंटर काउंसिल में रिजल्ट को लेकर हंगामा शुरू हो गया. बुधवार को सुबह 11 बजे से ही काउंसिल के गेट पर छात्रों ने नारेबाजी और हंगामा शुरू हो गया. हंगामा कई घंटों तक चलता रहा. इस बीच छात्रों ने इंटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 12:02 PM

पटना : बिहार में इंटर साइंस के रिजल्ट को निकले चौबिस घंटे भी नहीं हुए, इंटर काउंसिल में रिजल्ट को लेकर हंगामा शुरू हो गया. बुधवार को सुबह 11 बजे से ही काउंसिल के गेट पर छात्रों ने नारेबाजी और हंगामा शुरू हो गया. हंगामा कई घंटों तक चलता रहा. इस बीच छात्रों ने इंटर काउंसिल के बाहर सड़क जाम भी किया. काउंसिल के मेन गेट पर नारे बाजी भी किया.

इसमें कई छात्र विद्यार्थी परिषद का झंडा भी लिये हुए थे. 12 बजे के बाद छात्रों का विरोध प्रदर्शन इतना ज्यादा हो गया कि अंत में पुलिस को बुलाया गया. बिहार पुलिस और सैफ के जवान ने छात्रों खदेड़ा, इसके बाद छात्र शांत हुए. हंगामा और विरोध प्रदर्शन के कारण इंटर काउंसिल के सारे गेट को बंद कर दिया गया था. सुरक्षा को देखते हुए काउंसिल में सैफ के जवान लगाये गये है.

छात्रों का आरोप है कि इस बार रिजल्ट में काफी गड़बड़ी है. यह कैसे ठीक होगा, इसे बताने के लिए इंटर काउंसिल में कोई नहीं है. कोई छात्र एक विषय में फेल तो कोई दो में फेल हो गया है. कई रिजल्ट तो ऐसे भी है जिसमें छात्र को एक भी अंक प्राप्त नहीं है. पूरा का पूरा मार्क्स सीट ही खाली है. काउंसिल में हंगामा कर रहे छात्र को स्क्रूटनी के बदलते स्वरूप को लेकर भी शिकायत है. छात्रों का कहना है कि स्क्रूटनी का आवेदन स्कूल वाले नहीं ले रहे है.

Next Article

Exit mobile version