शीतला माता मंदिर में हंगामा
पटना सिटी :अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर में बुधवार को दरवाजा लगाने को ले हंगामा की स्थिति बनी. हालांकि, सूचना पाकर मौके पर बाइपास थाना की पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. दरअसल मंदिर परिसर के सटे दूसरे धार्मिक स्थल के लोग पहले से बने पुराने दरवाजा को तोड़ नया दरवाजा लगाने का कार्य […]
पटना सिटी :अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर में बुधवार को दरवाजा लगाने को ले हंगामा की स्थिति बनी. हालांकि, सूचना पाकर मौके पर बाइपास थाना की पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. दरअसल मंदिर परिसर के सटे दूसरे धार्मिक स्थल के लोग पहले से बने पुराने दरवाजा को तोड़ नया दरवाजा लगाने का कार्य कर रहे थे.
इसी का विरोध भक्तों व सेवायत ने किया. सेवायत अमर नाथ बबलू व जयप्रकाश पुजारी ने एसडीओ योगेंद्र सिंह को लिखित देकर कार्य रोकने की गुहार लगायी,जबकि कुछ भक्तों ने निर्माण स्थल पहुंच हंगामा किया. पुलिस ने कार्य को रोकवा वहां पर बल को तैनात किया है.